बिहार में अमित शाह का ऐलान, नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे बंद

Webdunia
शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (14:56 IST)
लौरिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद की अपनी महत्वाकांक्षाओं को साकार करने के लिए भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन किया है।
 
पश्चिम चंपारण जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि जद-यू नेता ने बिहार को फिर से जंगल राज में धकेल दिया है। भाजपा बिहार में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राजद के नेतृत्व वाले शासन को जंगल राज का दोषी ठहराती रही है। उन्होंने कहा, आया राम, गया राम अब बहुत हुआ, पार्टी के दरवाजे अब नीतीश कुमार के लिए हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।
 
बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के जद (यू) की तुलना में कहीं अधिक सीटें जीतने की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश को एक और कार्यकाल के लिए समर्थन देने का अपना वादा निभाया था।
 
भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले गृह मंत्री ने कहा कि नीतीश और लालू बिहार को पिछड़ेपन के भंवर से बाहर नहीं निकाल सकते। अब समय आ गया है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में अपनी सरकार बनाए। अगले लोकसभा चुनाव में इसे साबित कर दिखाएंगे।
 
लगभग आधे घंटे के अपने भाषण में शाह ने जनसांख्यिकीय असंतुलन और इसे ठीक करने के मोदी सरकार के संकल्प के अलावा सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट हवाई हमले, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर प्रतिबंध लगाने जैसे साहसिक कदमों का जिक्र किया। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पूरे किए 11 साल

क्यों रद्द हुई एनएसए अ‍जीत डोभाल की रूस यात्रा?

मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? लालू यादव के परिवार से ऐश्वर्या राय का सवाल

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

खंडवा में निर्भया जैसी बर्बरता, गैंगरेप के बाद महिला के प्रायवेट पार्ट को क्षति पहुंचाई, महिला की दर्दनाक मौत

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को इंदौर को देंगे सौग़ात, मेट्रो के येलो लाइन सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर का करेंगे शुभारंभ

जल गंगा संवर्धन अभियान: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की शीतलदास बगिया की सफाई, सफाईकर्मियों का किया सम्मान

ऑपरेशन सिंदूर जारी पर BSF IG बोले, बॉर्डर पर चौकसी में कमी नहीं, हर इंच पर कड़ी नजर

IPL Closing Ceremony में मनाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तीनों सेनाओं के प्रमुख आमंत्रित

छत्तीसगढ़ के सुकमा में 18 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 11 पर था 39 लाख का इनाम

अगला लेख