अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 23 मई 2025 (15:19 IST)
Amit Shah on Operation Sindoor : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने इस तथ्य को उजागर कर दिया है कि भारत में आतंकवाद पूरी तरह से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी क्षमता साबित की और पाकिस्तान को नापाक गतिविधियां नहीं करने दीं।
 
गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पहले पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचों पर हमला किया लेकिन वह पाकिस्तानी सेना थी जिसने जवाब में भारत पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हमने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया और आतंकवादियों के नौ शिविरों को नष्ट कर दिया। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हमने पाकिस्तानी सेना के अड्डों, आम नागरिकों या एयरबेस को निशाना नहीं बनाया था। हमने आतंकवादियों को निशाना बनाया था लेकिन पाकिस्तान ने इसे अपने ऊपर (हमले के तौर पर) ले लिया और साबित कर दिया कि यह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद है।
 
गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने हमारे आम नागरिकों को निशाना बनाने की हिमाकत की लेकिन हमारी वायु रक्षा प्रणाली के सामने वे सफल नहीं हो सके। इसके जवाब में हमने उनके एयरबेस को निशाना बनाया और उन्हें अपनी मारक क्षमता से परिचित कराया।
 
उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार बनी और उरी में हमारे सैनिकों पर हमला किया गया। हमने सर्जिकल स्ट्राइक की थी। उसके बाद पुलवामा हमला हुआ। इसके जवाब में हमने हवाई हमला किया। अब पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर मारा गया। ऑपरेशन सिंदूर उसका जवाब था। इसके लिए दुनिया हमारी सराहना कर रही है। मैं सेना को सलाम करता हूं।
 
 
शाह ने देश की सुरक्षा में बीएसएफ की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह बल इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे देशभक्ति के बल पर सभी मुश्किलों को पार किया जा सकता है और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल बना जा सकता है। उन्होंने बांग्लादेश के साथ लगती सीमा सहित अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा में बीएसएफ की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश बांग्लादेश को अपने निर्माण में बीएसएफ की बड़ी भूमिका को नहीं भूलना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि वह देश के लिए जान कुर्बान करने के लिए तैयार रहने की भावना के साथ अपने कर्तव्य पथ पर 1965 से 2025 तक निडरता से चलते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले 2,000 से अधिक सीमा प्रहरियों को पूरे देश की ओर से नमन करते हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख