गुजरात निकाय चुनाव : अमित शाह ने अहमदाबाद में किया मतदान, जीत का जताया भरोसा

Webdunia
रविवार, 21 फ़रवरी 2021 (14:05 IST)
अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव के लिए यहां एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला और नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भरोसा जताया। गुजरात में 6 नगर निगमों (अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर) के चुनाव के लिए मतदान जारी है। भाजपा का छह निगमों पर पिछले कई कार्यकाल से शासन रहा है।

शाह यहां मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अहमदाबाद नगर निगम के नारनपुरा उप-संभागीय कार्यालय स्थित एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपना वोट डालने के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता और उनके परिवार के सदस्यों ने पास में स्थित कामनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की।

बाद में बात करते हुए, शाह ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा गुजरात में नगर निकाय चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में विजयी हुई है। मुझे यकीन है कि गुजरात, जहां से भाजपा की विजय यात्रा शुरू हुई, फिर से खुद को भाजपा के गढ़ के रूप में स्थापित करेगा।

शाह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई भाजपा की विकास यात्रा पूरे देश में जारी है और कई राज्यों ने इससे प्रेरणा ली है। उन्होंने कहा, मुझे यकीन है कि मतदाता बड़ी संख्या में मतदान करेंगे और विकास की जीत होगी। शाह और उनके परिवार के सदस्यों ने जिस मतदान केंद्र पर वोट डाला वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निकाय चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जीरो कार्बन उत्सर्जन के अलावा जानें क्या है खासियत

UP में उल्लास के साथ मनी ईद, शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई नमाज, फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए झंडे

मुख्यमंत्री यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का किया स्वागत

अगला लेख