Farmer Protest : किसान आंदोलन को मिला खापों का समर्थन, दिल्ली कूच को लेकर सरकार की कार्रवाई से रोष

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 17 फ़रवरी 2024 (20:02 IST)
Farmer movement got support from Khap community : किसानों के दिल्ली कूच को लेकर सरकार की कार्रवाई से खापों में लगातार रोष बढ़ता जा रहा है और उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया है। खाप प्रधानों ने मांग की कि सरकार किसान संगठनों से बातचीत करके आंदोलन समाप्त करवाए। पुलिस प्रशासन से अपील की कि किसानों के साथ ज्यादती नहीं की जाए।
 
कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश, माजरा खाप के प्रधान गुरविंदर संधू, जुलाना बारहा खाप के प्रधान बसाऊ राम, ढुल खाप के हरपाल सिंह ढुल ने शनिवार को कहा कि सरकार पंजाब को गाजा व यूक्रेन न बनाए। खाप प्रधानों ने कहा कि इंटरनेट सेवाएं बंद होने से बच्चों की पढ़ाई, बैंकिंग सेवाएं, ऑनलाइन लेनदेन समेत कई तरह के काम ठप हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने दो वर्ष पहले किसानों की मांगों को मान लिया था और लागू करने का वादा किया था तो अब देरी क्यों की जा रही है।
 
खाप प्रधानों ने मांग की कि सरकार किसान संगठनों से बातचीत करके आंदोलन समाप्त करवाए। माजरा खाप के प्रवक्ता समुद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन से अपील की कि किसानों के साथ ज्यादती नहीं की जाए। उन्होंने मांग की कि जींद-नरवाना राष्ट्रीय राजमार्ग पर डूमरखां के पास जो अवरोधक लगाए गए हैं, उन्हें हटाकर रास्ते को खोला जाए। 
 
जींद जिले के जुलाना में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च : जींद जिले के जुलाना कस्बे में किसानों ने शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर ट्रैक्टर मार्च निकाला और सरकार के प्रति नाराजगी व्यक्त की। वहीं लघु सचिवालय पर भी किसानों ने प्रदर्शन किया और गिरफ्तार किसान नेता सहित तीन लोगों को रिहा करने की मांग की।
 
जुलाना में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिला उप प्रमुख नरेंद्र ढांडा ने आरोप लगाया कि प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने सवाल किया, जब केंद्र सरकार पूंजीपतियों के करोड़ों रुपए के कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों के क्यों नहीं। ढांडा ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) किसानों का हक है जिसके लिए वे आंदोलन कर रहे हैं।
 
सरकार को गलतफहमी है कि हरियाणा के किसान पंजाब के किसानों के साथ नहीं हैं : उन्होंने कहा कि सरकार को गलतफहमी है कि हरियाणा के किसान आंदोलन में पंजाब के किसानों के साथ नहीं हैं। अगर रविवार को किसानों की मांगों को सरकार नहीं मानती तो प्रदेश के किसान दिल्ली कूच की बजाए पंजाब की सीमा पर जाएंगे और वहां मौजूद किसानों के राष्ट्रीय राजधानी जाने का रास्ता साफ करेंगे।
ALSO READ: किसान आंदोलन के बीच हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, बढ़ाया दूध का समर्थन मूल्य
वहीं भारतीय किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विकास सिंसर के नेतृत्व में किसानों ने लघु सचिवालय पर भी धरना दिया और किसान नेता अक्षय नरवाल के अलावा प्रवीण और वीरेंद्र को रिहा करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने मांग नहीं माने जाने पर रविवार को खटकड़ टोल प्लाजा पर धरना देने की चेतावनी दी। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दामों आई कमी, तेल कंपनियों ने जारी किए ताजा भाव

LIVE: आंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर बवाल, संसद 2 बजे तक स्थगित

एलन मस्क का दावा, स्टारलिंक ने भारत के ऊपर बंद किए सैटेलाइट बीम, क्या है मणिपुर से इसका कनेक्शन?

चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मिले NSA अजीत डोभाल, इन मुद्दों पर बात

ट्रंप ने बताया, भारत पर क्यों लगाना चाहते हैं ज्यादा शुल्क?

अगला लेख