यूपी के नाराज पुलिस इंस्पेक्टर ने हिन्दू धर्म छोड़ा, कहा- अधिकारी पूतना और ताड़का, भगवान से भी नहीं मिला न्याय

नाराज पुलिस इंस्पेक्टर मोहित यादव ने पुलिस विभाग पर जातिवाद के कारण भेदभाव का आरोप लगाया है

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (19:21 IST)
UP suspended police inspector Mohit Yadav News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक इंस्पेक्टर ने भगवान की मूर्ति और तस्वीरों को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी के साथ उन्होंने सनातन धर्म छोड़ने की भी बात कहीं है। नाराज इंस्पेक्टर ने जातिवाद के कारण भेदभाव का आरोप पुलिस महकमे पर ही लगा दिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि न्याय की लड़ाई में उसका साथ किसी ने नही दिया है, इसलिए उसे अब भगवान की जरूरत नही है।
 
भगवान से भी नाराज : नाराज इंस्पेक्टर का नाम मोहित यादव है और वह इस समय सस्पेंड चल रहे हैं। मोहित ने बताया कि पुलिस महकमा उनके साथ अन्याय कर रहा है। जाति विशेष का होने के कारण उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, जबरन जांच खोली जा रही है, साक्ष्य भी नहीं लिए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर मोहित का कहना है कि जब निर्दोष को न्याय नहीं मिलता तो वह भगवान की शरण में जाता है और न्याय की आस रखता है। लेकिन, जब भगवान ही भक्त न्याय नहीं दिला पा रहे हैं तो उन्हें साथ रखने का फायदा ही नहीं है। ऐसे माहौल में जब भगवान ही धर्म की रक्षा नहीं कर पा रहे है तो उनकी पूजा भी नहीं करनी है। न्याय की उम्मीद नहीं है। ऐसे में सनातन संस्कृति अपनाने और उससे जुड़े रहने का क्या फायदा है? ALSO READ: रील की खुमारी पड़ी भारी, 6 छात्राओं के जीवन में संकट, CCTV देख उड़े होश
 
‍हिन्दू धर्म छोड़ने की घोषणा : संस्पेंड इंस्पेक्टर मोहित यादव ने अपने विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही ने उन्होंने भगवान को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि न्याय दिलाने में भगवान मददगार साबित नहीं हुए, जिसके चलते वह घर के सारे देवी-देवताओं की तस्वीरें, मूर्तियां और पूजा-पाठ का सभी सामान इलाइट चौराहे पर रख आए। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद एक संत से भगवान की देखरेख करने के लिए कहा और बोले साधु-संतों का काम है भगवान की सेवा करना, लिहाजा अब रोज तुम इनकी सेवा करो। संत ने इंस्पेक्टर से कहा कि हम एक जगह नहीं रहते हैं। मैं इन विग्रहों को लेकर कहां रखूंगा, यदि आप तनख्वाह पर मुझे रख लो तो इनकी सेवा कर लूंगा। संत की बात अनसुनी करते हुए इंस्पेक्टर वहां से चले गए और हिंदू धर्म छोड़ने का ऐलान कर दिया। ALSO READ: अमेरिका में बंधक बने, फिरौती हरियाणा में वसूली, US से लौटे UP के देवेन्द्र की दर्दभरी कहानी
 
अधिकारियों को बताया ताड़का और पूतना : इंस्पेक्टर मोहित यादव ने झांसी पुलिस अफसरों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि पिछले तीन महीने से उनका शोषण हो रहा है। उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया है, जांचें खोली गईं और सस्पेंड कर दिया गया। उत्तर प्रदेश में जाति के नाम पर खेल चल रहा है। विशेष जाति के लोग जहां भी बैठे है मैं उनको ताड़का और पूतना की संज्ञा देता हूं। यह किसी को न्याय नहीं देंगे। मैं बहुत आहत हूं जिसके चलते हिंदू धर्म छोड़ दिया है। हिन्दू धर्म में जातिवाद है और जाति के नाम पर दूसरे के जीवन को जीवन नहीं समझा जाता है। यहां तो विशेष जाति के होने पर ही देवी-देवताओं के आशीर्वाद मिलता हैं। 
 
गौरतलब है कि 14 जनवरी को यादव का झांसी पुलिस लाइन के अंदर प्रतिसार निरीक्षक से छुट्टी को लेकर झगड़ा हो गया था। इंस्पेक्टर पर मारपीट करने के आरोप के चलते मोहित यादव को सस्पेंड किया गया था। काफी समय से मोहित यादव अपनी हरकतों के चलते सुर्खियों में रहते है। झांसी में कई पुलिस अफसरों से बैर करते हुए मोर्चा खोल दिया। पुलिस अफसरों के विरोध में मोहित इलाइट चौराहे पर चाय बेचने के लिए भी खड़े हो गए थे। अनुशासनहीनता के चलते विभाग से फिलहाल संस्पेंड चल रहे हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तब‍ घर से बाहर निकलने से डरते थे लोग, जानिए नीतीश ने किस पर साधा निशाना

कहां से आ रहा है प्रशांत किशोर के पास पैसा, खुद उन्हीं से जान लीजिए

L&T Chairman का विवादित बयान, पहले कहा- 90 घंटे काम करो, अब बोले- दफ्तर ही नहीं आना चाहते कर्मचारी

क्या एलन मस्क अमेरिकी सरकार पर नियंत्रण हासिल कर रहे हैं? हमें क्यों चिंतित होना चाहिए

New Income Tax Bill : 64 साल बाद नया इनकम टैक्स कानून 1 अप्रैल से हो सकता है लागू, 10 बड़ी बातें

सभी देखें

नवीनतम

Instagram और WhatsApp यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

Dalai Lama : दलाई लामा को मिली Z श्रेणी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने दिए CRPF को निर्देश

Ola S1 Pro Plus, Ather 450X और TVS iQube ST को टक्कर देने के लिए धांसू स्कूटर की इंट्री, क्या है कीमत

लोकपाल को मिलीं भ्रष्टाचार की 2400 शिकायतें, 2350 शिकायतों का किया निपटारा

ग्वालियर में दिनदहाड़े 6 साल के मासूम का अपहरण, मां की गोद से छीनकर हुए फरार

अगला लेख