दिल्ली के कंझावला कांड में बड़ा खुलासा : ड्रग सप्लाई करती थी अंजलि की दोस्‍त निधि, जेल में बिताए थे 9 दिन

Webdunia
शनिवार, 7 जनवरी 2023 (13:09 IST)
कंझावला कांड में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। एक तरफ जहां मृतक अंजलि सिंह के परिवार वाले लगातार न्‍याय की मांग कर रहे हैं तो वहीं, दिल्‍ली पुलिस पर राज छिपाने के आरोप लग रहे हैं। अब अंजलि की दोस्‍त निधि को लेकर एक और खुलासा सामने आया है।

दरअसल, रिपोर्ट सामने आई है कि कार में कुचल कर मारी गई अंजलि की दोस्त निधि गांजे की सप्लाई करती थी। उसे 2020 में अवैध तस्करी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उसके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ था। 15 दिसंबर 2020 को उसे 50 हजार के मुचलके पर जमानत मिली थी। इस आरोप में निधि 9 दिनों तक जेल में रही थी। इस खुलासे के बाद अंजलि की मौत में और ज्‍यादा ट्विस्‍ट आ गए हैं।

क्‍या था ड्रग का मामला?
नए खुलासे में सामने आया कि निधि को आगरा कैंट स्टेशन पर 6 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था। वह तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजा लेकर दिल्ली जा रही थी। यह गांजा दीपक नाम के किसी शख्‍स ने मंगाया था। बता दें कि निधि दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली है और जिस दिन अंजलि की हादसे में मौत हुई उस दिन वो उसके साथ ही थी। दिल्‍ली पुलिस अंजलि सिंह की मौत के मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह महज एक हादसा था या मर्डर। कुछ सीसीटीवी फूटेज भी सामने आए हैं, जिन्‍हें पुलिस जांच में इस्‍तेमाल कर रही है।

आरोपियों ने क्‍या बताया पुलिस को?
31 दिसंबर की रात बलेनो कार की टक्‍कर से अंजलि की मौत हो गई थी, दिल्‍ली पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कार में बैठे आरोपियों को पता चल गया था कि उनकी गाड़ी में लड़की की बॉडी फंस गई है। वे ये भी जानते थे कि उसकी मौत हो गई है। लेकिन आरोपियों को डर था कि बॉडी निकालने के लिए गाड़ी रोकी गई तो वे पकडाए जा सकते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि उन्हें लगा कि चलती गाड़ी में बॉडी अपने आप निकल जाएगी। इसी के चलते वे करीब 12 किमी तक अंजलि की बॉडी को घसीटते रहे।
edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

असम में 2041 तक हिन्दुओं के बराबर हो जाएगी मुस्लिम आबादी, मुख्‍यमंत्री हिमंत की चिंता

Gold : चांदी 1.18 लाख रुपए के नए रिकॉर्ड पर, 1000 रुपए महंगा हुआ सोना

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, नया जातिगत सर्वेक्षण 22 सितंबर से, अक्‍टूबर में पेश होगी रिपोर्ट

सबसे सस्ती 7 सीटर MPV लॉन्च, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, 20 Km माइलेज, शुरुआती कीमत 6.29 लाख

अगला लेख