LG सक्सेना का केजरीवाल को एक और खत, कहा- मर्यादा लांघ रहे हैं आपके मंत्री

Webdunia
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (14:06 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक बार फिर मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर निशाना साधा है। सक्सेना ने अपने लिए उपयोग किए जा रहे शब्दों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप और आपके मंत्री मर्यादा लांघ रहे हैं। एलजी ने कहा कि आप संवैधानिक कर्तव्यों और शासन की जिम्मेदारियों से पीछे भाग रहे हैं। दूसरी ओर, सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक और 'लव लेटर' आया है।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना ने केजरीवाल सरकार पर निशाने साधते हुए उसे विज्ञापन के सहारे चलने वाली सरकार बताया तथा कहा कि जब वे सरकार की कमियों को उजागर करते हैं तो उनके खिलाफ झूठे और व्यकितगत आरोप लगाए जाते हैं। एलजी ने कहा कि आपकी सरकार की शासन व्यवस्था जनहित के कार्यों से पूरी तरह विमुख होती दिखाई दे रही है। जब इन कमियों से अवगत कराया जाता है तो व्यक्तिगत आरोप लगाए जाते हैं। 
एलजी ने उठाए सवाल : उपराज्यपाल ने अपने 6 पेज के पत्र में कहा कि उन्होंने जो भी मुद्दे उठाए हैं वे सब जनहित से जुड़े रहे हैं। दिल्ली का उपराज्यपाल होने के नाते इस तरह के मुद्दों को उठाना उनका कर्तव्य भी है। सक्सेना ने कहा कि आबकारी नीति को लेकर जांच के आदेश, फाइलों पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर की मांग से लेकर गांधी जयंती पर केजरीवाल के राजघाट नहीं पहुंचने समेत अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि क्या उन्होंने ऐसा करके कोई अपराध किया है? एलजी ने कहा कि केजरीवाल और उनके सहयोगी सुनियोजित रणनीति के तहत झूठे आरोप लगाते हैं। 
 
एक और लव लेटर : दूसरी ओर केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि आज एक और लव लेटर आया है। एक अन्य ट्‍वीट में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी LG के ज़रिए दिल्ली के लोगों की ज़िंदगी तबाह करने पर तुली है। रोज़ ये लोग किसी ना किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं। मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूं- जब तक आपका ये बेटा ज़िंदा है, चिंता मत करना। आपका बाल भी बांका नहीं करने दूंगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

जयशंकर बोले, कट्टर सोच वाले पड़ोसी देश की मानसिकता नहीं बदल सकते

केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

अगला लेख