सेना भवन में प्रवेश की कोशिश, फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल समेत चार गिरफ्तार

Webdunia
शनिवार, 21 जुलाई 2018 (10:10 IST)
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित सेना भवन में शुक्रवार को लेफ्टिनेंट कर्नल का फर्जी पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश करने की कोशिश करने वाले एक व्यक्ति को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बेरोजगार युवकों को सेना में नौकरी का झांसा देकर उन्हें ठगते थे।


शाम करीब पांच बजे अमित शर्मा उर्फ अभिमन्यु शर्मा नामक एक व्यक्ति ने फर्जी पहचान पत्र के आधार पर सेना भवन में घुसने की कोशिश की लेकिन ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को उस पर शक हो गया और उसने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि यह व्यक्ति उसकी पत्नी, एक ड्राइवर, एक अन्य व्यक्ति के साथ सेना भवन पहुंचा था। सेना के अधिकारियों ने उनकी जांच की और बाद में चारों को हिरासत में ले लिया गया। वर्मा ने कहा, प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बेरोजगार युवकों को सेना में नौकरी का झांसा देकर उन्हें ठगते थे।

चारों आरोपियों में से एक ने बाद में पुलिस को बताया कि उसने भारतीय सेना में नौकरी के नाम पर मुख्य आरोपी को ढाई लाख रुपए दिए थे। इस मामले में दक्षिण एवेन्यू थाने में आईपीसी की धारा 419, 420 और 468 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या होगा जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने सामने होंगे नरेन्द्र मोदी और शहबाज शरीफ

भारत ने बचाई Pakistan के लोगों की जान, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार हुई बात

क्या है Google Search में नया AI Mode, यूजर के लिए सर्च कैसे होगी आसान

PM मोदी ग्रेजुएशन डिग्री मामला, CIC के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट ने किया रद्द, DU ने दी थी चुनौती

दहेज, पति का अफेयर, रीलबाजी और ब्यूटी पार्लर, ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी के मर्डर की सनसनीखेज कहानी

सभी देखें

नवीनतम

एकरूपता की जरूरत नहीं, विविधता में भी एकता है

गणेश चतुर्थी: साकार से निराकार की यात्रा

जोर का झटका, डोनाल्ड ट्रंप ने 4 बार किया फोन, PM मोदी ने नहीं दिया कोई जवाब

निक्की भाटी मर्डर केस में नया मोड़, भाभी ने कहा- मुझे घर से निकाला, निक्की और कंचन मुझे पीटती थीं

आरएसएस प्रार्थना विवाद पर शिवकुमार ने कहा- माफी मांगता हूं, पार्टी के दबाव से किया इंकार

अगला लेख