160 आतंकवादी एलओसी पार घुसपैठ के इंतजार में, सेना ने तैयार किया खास प्लान

Webdunia
रविवार, 11 नवंबर 2018 (21:46 IST)
जम्मू। थलसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचा जस का तस बना हुआ है और भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार तकरीबन 160 आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं। भारतीय सेना ने घुसपैठ करने वाले आतंकियों के खात्मे के लिए खास प्लान तैयार किया है।
 
नगोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर का पद भार संभालने वाले लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने यह भी कहा कि सीमा पार से आतंकवाद तभी रुकेगा जब पाकिस्तान अपनी नीति और मंसूबा बदलेगा।
 
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में किए गए 2016 के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की योजना बनाने में शामिल रहे अधिकारी ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि थल सेना अपनी तैयारियां नहीं बंद कर रही है और घुसपैठ रोधी ढांचा घुसपैठियों से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत है।
 
जम्मू कश्मीर के सभी तीन क्षेत्रों में सेवा दे चुके लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के अलग - अलग ठिकानों से 140 से 160 आतंकवादी राज्य में भेजे जाने वाले हैं।
 
उन्होंने कहा कि आतंकी ढांचा जस का तस बना हुआ है और पाकिस्तान का मंसूबा भी नहीं बदला है। घुसपैठ और आतंकी हमलों की साजिश रचने में पाकिस्तानी थल सेना और आईएसआई की मिलीभगत जाहिर है।
 
एलओसी पर स्थिति के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि डीजीएमओ स्तर की वार्ताओं के बाद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं कम हुई हैं।
 
उन्होंने कहा कि एलओसी पर सैनिकों के लिए कोई संघर्षविराम नहीं है। हालांकि पाकिस्तान सेना द्वारा बगैर उकसावे की गोलीबारी और अग्रिम चौकियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश जारी है। हम गोलीबारी की शुरुआत नहीं करते, लेकिन हम माकूल जवाब देते हैं।
 
सर्दियों के मौसम के दौरान पेश आने वाली चुनौतियों के बारे में उन्होंने कहा कि सेना का यह पूर्वानुमान है कि पाकिस्तानी सैनिक बर्फ से ढंके इलाकों से और गैर पारंपरिक मार्गों से घुसपैठियों को घुसाने की कोशिश करेंगे। 
 
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि हमारी सभी आकस्मिक योजनाएं तैयार हैं। हमने सभी सुरक्षा एजेंसियों से तालमेल बिठाया है और योजना को सुगमता से क्रियान्वित किया जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

सरकार ने जब सारी संपत्ति बेच ली फिर उसकी नजर वक्फ पर पड़ी : रामगोपाल यादव

इजराइल के एयर स्ट्राइक में गाजा में 27 लोग मारे गए, 70 से अधिक अन्य घायल

वैश्विक व्यवस्था में हो रही उथल-पुथल, हर क्षेत्र को खुद पर ध्यान देना होगा : जयशंकर

जद (यू) नेता ने वक्फ विधेयक पर पार्टी के रुख को लेकर इस्तीफा दिया

क्या प्रमुख मंदिरों का प्रबंधन करने वाले न्यासों में गैर हिंदुओं को जगह मिलेगी : इम्तियाज जलील

अगला लेख