Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीन ने नहीं हैक किया भारतीय सेना का विमान, Indian Army ने बताई सचाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीन ने नहीं हैक किया भारतीय सेना का विमान, Indian Army ने बताई सचाई

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , मंगलवार, 25 मार्च 2025 (23:32 IST)
सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में किए गए इस दावे को खारिज किया है कि चीन ने उसके एक रिमोट संचालित विमान (आरपीए) को 'हैक' कर लिया। सेना के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सेना ने मीडियाकर्मियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से इस तरह की 'असत्यापित' और 'भ्रामक' साम्रगी को प्रसारित करने से बचने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि सेना अपनी सभी परिसंपत्तियों की सुरक्षा और परिचालन अखंडता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। सोशल मीडिया पर हाल ही में प्रसारित एक पोस्ट में आरोप लगाया गया था कि भारतीय सेना का एक आरपीए पूर्वी क्षेत्र में चीनी सीमा में 'घुस' गया था। इसमें दावा किया गया था कि आरपीए को चीनी ने 'हैक' कर लिया था।
 
सेना के एक सूत्र ने कहा कि यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त पोस्ट पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत है तथा ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं। सूत्र के मुताबिक सेना मीडियाकर्मियों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं से ऐसी असत्यापित और भ्रामक सामग्री प्रसारित करने से बचने का आग्रह करती है जिससे सार्वजनिक क्षेत्र में अनावश्यक चिंता और भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है।(भाषा) Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi: रेखा सरकार का फैसला, महिलाओं को अब गुलाबी टिकट की जगह दिए जाएंगे डिजिटल कार्ड