केरल में करीब 23000 Corona केस, 72 लोगों की मौत

Webdunia
मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (00:13 IST)
तिरुवनंतपुरम/अमरावती/गंगटोक। केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,946, जबकि आंध्र प्रदेश में 4108 और सिक्किम में 217 नए मामले आए। इन राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। केरल में संक्रमण के इन मामलों के आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53,92,652 हो गई। 
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले सप्ताह (10 से 16 जनवरी) सामने आए मामलों की तुलना में संक्रमण के मामलों की वृद्धि दर 182 फीसद बढ़ी है।
 
विभाग के अनुसार राज्य में 72 और मरीजों की जान चले जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 50 हजार 904 हो गई है। जिन और 72 मरीजों की मौत हुई, उनमें 18 की पिछले दिनों जान गई, जबकि 54 को केंद्र के नए दिशानिर्देश एवं उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर कोविड मौतों के आंकड़े में शामिल किया गया।
 
सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में अभी 1,21,458 मरीज उपचाराधीन हैं, इनमें से केवल 3.7 फीसदी लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार को 5280 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 52,28,710 हो गई है। 
 
हैदराबाद में 4100 मामले : दूसरी ओर, अमरावती से प्राप्त समाचार के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,108 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,10,388 हो गई। अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 30,182 हो गई है। 
 
सिक्किम में 217 : गंगटोक से प्राप्त समाचार के अनुसार, सिक्किम में सोमवार को 217 नए मरीजों का पता चलने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 34,929, हो गए। राज्य में कोविड-19 के फिलहाल 2012 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 447 मरीज अन्यत्र चले गए हैं। अब तक 32,057 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

बिहार के खगड़िया में जद(यू) विधायक के रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या

यूपी का मौसम खराब, बेमौसम बारिश के बाद गिरी बिजली, क्या बोले CM योगी?

अमेरिका ने ईरान को दी परमाणु हथियार कार्यक्रम छोड़ने नहीं तो परिणाम भुगतने की चेतावनी

फेसबुक ने चीन के साथ मिलकर कमजोर की अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा!

अमेरिकी जेल ब्यूरो की हिरासत में नहीं है तहव्वुर राणा

अगला लेख