केरल में Coronavirus के करीब 4000 नए मामले, 340 लोगों की मौत

ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,51,241 हो गई। नए संक्रमितों में 40 बच्चे भी शामिल हैं।

Webdunia
शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (21:27 IST)
तिरुवनंतपुरम/अमरावती/कोहिमा/भुवनेश्वर। केरल में शुक्रवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 3,972 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 51,75,204 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 340 और मौतों के बाद मृतक संख्या बढ़कर 42,579 हो गई। 
 
मौत के नए मामलों में 309 ऐसे मामले में भी शामिल हैं, जिन्हें किन्हीं कारणवश पूर्व में मृतक संख्या में नहीं जोड़ा गया था। इनमें से 31 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई।
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 4,836 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 51,04,456 हो गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39,341 हो गयी है।
 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से तिरुवनंतपुरम में सर्वाधिक 690 नए मामले सामने आए। इसके बाद एर्णाकुलम में 658 जबकि कोझिकोड में कोरोना वायरस संक्रमण के 469 नए मामले दर्ज किए गए।
 
केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 66,788 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 1,61,893 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 4,593 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं।
 
ओडिशा में 286 नए मामले : ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 286 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,51,241 हो गई। नए संक्रमितों में 40 बच्चे भी शामिल हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो जाने से प्रदेश में मृतक संख्या बढ़कर 8,431 हो गई है। खुर्दा जिले में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई, जबकि बारगढ़ जिले में एक मरीज की जान गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में अभी 2,137 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि अब तक 10,40,620 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 217 मरीज ठीक हुए।
 
आंध्र में 142 नए मामले : वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 142 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,74,552 हो गई है। महामारी से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,462 हो गई। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 188 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 20,58,101 हो गई है। 
 
नगालैंड में 3 मामले : इस बीच, नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 के 3 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,146 हो गई। वहीं, राज्य में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या भी 699 पर स्थिर रही। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
अधिकारी के मुताबिक नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सात मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 30,275 हो गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख