डोकलाम विवाद के बीच जेटली ने नौसेना को सौंपी ये खास मिसाइल

Webdunia
सोमवार, 28 अगस्त 2017 (10:55 IST)
हैदराबाद। चीन के साथ चल रहे डोकलाम विवाद के बीच रक्षामंत्री अरुण जेटली ने रविवार को नौसेना को एक मिसाइल सौंपी। इस दौरान जेटली ने कहा कि भारत की भौगोलिक स्थिति और सामने मौजूद 'कई खतरों' के मद्देनजर खुद की रक्षा करने के लिए देश को हमेशा तैयार रहना होता है और यही हमारा सबसे बेहतर बचाव है। 
 
जेटली ने जरूरी साजो-सामान से सुरक्षा बलों को लैस करने की जरूरत भी रेखांकित की। उन्होंने कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति में हम ऐसी जगह स्थित हैं, जहां हमारे सामने कई खतरे हैं और उन खतरों का सामना करने के लिए हमारी तैयारी ही सबसे बेहतर बचाव है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जिसे हम इसके दायरे में नहीं रखें। 
 
रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे जेटली ने कहा कि समूचे देश को सशस्त्र बलों में विश्वास है, जो दुनिया की कुछ बेहतरीन परंपराओं में से एक का प्रतिनिधित्व करते हैं। अपनी तैयारियों के हिस्से के तौर पर हमें अपने सुरक्षा बलों को सभी जरूरी साजो-सामान से लैस करने की जरूरत है। 
 
जेटली यहां जमीन से हवा में मार करने वाली लंबी दूरी की एक मिसाइल को भारतीय नौसेना को सौंपने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। भारतीय प्रतिभा की तारीफ करते हुए जेटली ने कहा कि स्थानीय मानव संसाधन अब इतने काबिल हैं कि वे कम कीमत पर अन्य विकसित अर्थव्यवस्थाओं को सेवाओं की पेशकश कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि विकसित दुनिया में शायद ही कोई ऐसा देश है, जहां भारत की प्रतिभाएं नहीं दिखती हों, चाहे यह चिकित्सा का क्षेत्र हो या फिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का, लिहाजा हमारे पास न सिर्फ मानव संसाधन का बड़ा समूह है बल्कि हमारे पास अतिरिक्त संसाधन हैं, जो अन्य देशों में भी सेवाएं देते हैं। रक्षामंत्री ने कहा कि दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत के संसाधन बहुत प्रतिस्पर्धी कीमत पर उपलब्ध हैं। (एजेंसी) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

J&K में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्‍लंघन, किश्तवाड़ में जैश कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर

Karani Sena : राणा सांगा पर विवादित बयान से गुस्साई करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली, लहराईं तलवारें, बैरिकेडिंग को तोड़ा, जानिए अब कैसी है स्थिति

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर दिल्ली के लाल किले में हो रहे सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति की पहल को सराहा

अगला लेख