जज साहब गलती कर दी... Supreme Court में केजरीवाल ने क्‍यों मांगी माफी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (15:22 IST)
arvind kejariwal apologize in supreme court : सुप्रीम कोर्ट में दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने माफी मांगी है। उन्‍होंने जज को संबोधित करते हुए कहा कि माफ कर दीजिए जज साहब, मुझसे गलती हो गई।

दरअसल, सीएम केजरीवाल को ध्रुव राठी का एक वीडियो रिट्वीट करना भारी पड़ गया। इस वीडियो को रिट्वीट करने की वजह से ही उन्‍हें माफी मांगना पडी।
ALSO READ: शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को ED का 7वां समन, 26 को पूछताछ के लिए बुलाया
दरअसल, यह वीडियो बीजेपी के आईटी सेल से जुड़ा है, और इसे अपमानजनक वीडियो बताया जा रहा है। मामले में अरविंद केजरीवाल ने अपनी गलती कबूल की है। उन्होंने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उन्होंने यूट्यूबर ध्रुव राठी के इस वीडियो को रीट्वीट करके गलती की है।

क्‍या कहा केजरीवाल के वकील ने : सुप्रीम कोर्ट में सीएम केजरीवाल की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा,‘मैं इतना कह सकता हूं कि मैंने रिट्वीट करके गलती की’ इस पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किए बिना ही शिकायतकर्ता से पूछा कि क्या वह मुख्यमंत्री की माफी के बाद इस मामले को बंद करना चाहते हैं। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने निचली अदालत से 11 मार्च तक केजरीवाल से जुड़े मानहानि मामले की सुनवाई नहीं करने को भी कहा।

इससे पहले हाईकोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में एक आरोपी के रूप में केजरीवाल को जारी किए गए समन को बरकरार रखा था। दिल्ली हाईकोर्ट ने बीती 5 फरवरी के अपने फैसले में कहा था कि कथित अपमानजनक सामग्री को दोबारा पोस्ट करने पर मानहानि कानून लागू होगा।

नुकसान पहुंचाना मकसद नहीं था: सीएम केजरीवाल ने हाईकोर्ट में कहा था कि निचली अदालत इस बात को समझने में विफल रही कि उनके ट्वीट का उद्देश्य शिकायतकर्ता विकास सांकृत्यायन को नुकसान पहुंचाना नहीं था। हाईकोर्ट के समक्ष केजरीवाल की याचिका में कहा गया कि अधीनस्थ अदालत ने समन जारी करने के लिए कोई कारण नहीं बताकर गलती की और आदेश ‘प्रथम दृष्टया’ न्यायिक विवेक के अनुसार नहीं थे। सांकृत्यायन ने दावा किया कि ‘बीजेपी आईटी सेल पार्ट’ शीर्षक वाला यूट्यूब वीडियो जर्मनी में रहने वाले धुव्र राठी द्वारा प्रसारित किया गया था, जिसमें कई झूठे और अपमानजनक आरोप लगाए गए थे’
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, अब राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए होती है

तुर्किए के राष्‍ट्रपति का पाकिस्‍तान को बड़ा झटका, UN में नहीं उठाया कश्‍मीर मुद्दा, क्‍या यह भारत की जीत है

UP : हाथरस में मासूम छात्र की दी बलि, स्‍कूल मालिक समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्‍या है मामला...

सागर इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में 19 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव, बोले CM, प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य

कौन है वो रहस्‍यमयी महिला, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस, क्‍या है देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर से कनेक्‍शन?

अगला लेख