राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिले अरविंद केजरीवाल

Webdunia
बुधवार, 11 फ़रवरी 2015 (19:31 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री और आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बुधवार की शाम को राष्ट्रपति भवन जाकर प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। उनके साथ सहयोगी मनीष सिसोदिया भी थे। राष्ट्रपति ने केजरीवाल को गले लगाकर दिल्ली विधानसभा में मिले प्रचंड बहुमत के लिए बधाई दी। यही नहीं, उन्होंने केजरीवाल को उपहार स्वरूप दो पुस्तकें भी भेंट की।
बुधवार का दिन केजरीवाल के लिए काफी व्यस्त भरा रहा। पहले उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और वे भाजपा नेता वैंकया नायडू से भी मिले। दोनों को 14 फरवरी को होने वाले मुख्यमंत्री पद के शपथ विधि समारोह में आने का न्योता दिया। 
 
राजनाथ से उन्होंने चर्चा करके दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग के साथ ही साथ कहा कि केंद्र और राज्य दोनों मिलकर दिल्ली का विकास करेंगे। 
भावी मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव डीएम सपोलिया को भी तलब किया। उन्होंने मुख्य सचिव को 70 वादों का पार्टी का घोषणा-पत्र थमाकर उन्हें 19 फरवरी तक एक्शन प्लान तैयार करने की डैड लाइन दी। अब मुख्य सचिव 19 फरवरी को प्रजेंटेशन देंगे।
 
केजरीवाल ने मुख्य सचिव को कहा है कि वे जनता से किए 70 वादों की जानकारी सरकार के हर विभाग तक पहुंचा दें। देर शाम केजरीवाल ने अपने सहयोगी मनीष सिसोदिया के साथ राष्ट्रपति भवन जाकर प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने भी केजरीवाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
 
मीडिया खबरों में बताया गया है कि केजरीवाल ने शपथ विधि समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को भी न्योता दिया है। अन्ना इस समय रालेगणसिद्धि में हैं। वहीं से जानकारी आई है कि समारोह में अन्ना नहीं आएंगे। उन्होंने कहा कि मैं पहले ही अरविंद को अपनी शुभकामाएं भेज चुका हूं। 
सूत्रों का कहना है कि आप पार्टी 14 फरवरी को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का न्योता भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार रहीं किरण बेदी को भी भेजेगी। यह भी कहा गया है कि इस समारोह के लिए कांग्रेस के किसी भी नेता को न्योता नहीं भेजा जा रहा है। (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड