केजरीवाल का एक और बड़ा दांव, चुनाव से पहले खुश होंगे हिन्दू और सिख

अरविन्द केजरीवाल ने की पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (12:37 IST)
Arvind Kejriwals Pujari Granthi Samman Yojana: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और चुनावी दांव चल दिया है। महिला सम्मान योजना के बाद अब केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है। चुनाव से पहले इसे केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। 
<

आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी।

ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है।

BJP वालों इसे रोकने की… https://t.co/rJZcOxV8PR

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2024 >
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की फिर से सरकार में वापसी के बाद पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरु की जाएगी। इस योजना के तहत हिंदू मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालो, इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा। ALSO READ: भाजपा हार से डरी, केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की जांच को किया खारिज
 
केजरीवाल करेंगे प्रक्रिया का निरीक्षण : केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनकी अक्सर उपेक्षा की जाती है। देश में पहली बार, हम उन्हें समर्थन देने के लिए एक योजना शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत उन्हें 18,000 रुपए का मासिक भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पंजीकरण कल यानी मंगलवार से शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर वहां पुजारियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे।

महिला सम्मान योजना विवाद में : उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने इससे पहले महिला सम्मान योजना की भी शुरुआत की थी। इस योजना की जांच के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि इस योजना के नाम पर महिलाओं की निजी जानकारी एकत्रित की जा रही है। ALSO READ: आप की महिला सम्मान योजना के खिलाफ एलजी से शिकायत
 
किसने की थी शिकायत : सक्सेना ने योजना के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। जहां-जहां इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए शिवि‍र लगाए गए थे, उनकी जांच के लिए भी पुलिस दल का गठन किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने उपराज्यपाल से शिकायत की थी। नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने संदीप दीक्षित की मां एवं दिल्ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री को चुनाव में हराया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

भारत सुरक्षा के मामले में भाग्यशाली नहीं है, जानिए रक्षामंत्री राजनाथ ने क्यों कहा ऐसा

सरयू मां की गोद में बनेगा 'पंचवटी द्वीप', जहां त्रेता युग का होगा अहसास

भारत करेगा वेव्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी, प्रधानमंत्री मोदी ने किया यह आह्वान

मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर विवाद, मोदी के मंत्री प्रह्लाद जोशी का कांग्रेस पर पलटवार

राम लला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव 22 जनवरी को नहीं 11 जनवरी को, जानिए क्या है वजह?

LIVE: BPSC चेयरमैन राज्यपाल से मिले, सचिव बोले- दोबारा नहीं होगी परीक्षा

दिलजीत दोसांझ ने गुवाहाटी कॉन्सर्ट किया मनमोहन सिंह को समर्पित, बोले- कभी किसी के बारे में नहीं बोलते थे बुरा

प्रेम प्रसंग में युवक ने जिलेटिन की छड़ों से विस्फोट कर खुद को उड़ाया

केजरीवाल का एक और बड़ा दांव, चुनाव से पहले खुश होंगे हिन्दू और सिख

अंबेडकर पर अमित शाह का बयान भाजपा की दलित राजनीति के लिए बना चुनौती?

अगला लेख