अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ

Webdunia
गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (23:46 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से फरवरी में हुई कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से पूछताछ की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन से पूछताछ की गई, लेकिन बाद में स्पष्टीकरण दिया गया कि सिविल लाइंस पुलिस थाने में कुमार से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी की रात केजरीवाल के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव पर कथित हमले के मामले में कुमार से पूछताछ की गई। वे दोपहर दो बजे पुलिस थाने पहुंचे और उनसे शाम 5 बजे तक पूछताछ हुई।

जब कथित घटना हुई थी उस वक्त कुमार वहां मौजूद थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने सहयोग नहीं किया, लेकिन हम उनसे कुछ सूचनाएं प्राप्त करने में सफल रहे। यह सामने आया है कि समूचे घटनाक्रम में उनकी प्रमुख भूमिका थी।

अधिकारी ने बताया कि कुमार को पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है। पुलिस ‘आप’ से जुड़े विवेक कुमार से भी पूछताछ कर सकती है। आम आदमी पार्टी (आप) के उन 11 विधायकों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है जो उस बैठक में मुख्यमंत्री आवास में मौजूद थे जिसमें प्रकाश पर कथित हमला हुआ था। केजरीवाल, जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बैठक में मौजूद थे।

बीते 23 फरवरी को एक पुलिस टीम ने सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला था और हार्ड डिस्क जब्त कर लिया था। हार्ड डिस्क की फॉरेंसिक रिपोर्ट का अभी इंतजार है। मुख्य सचिव प्रकाश पर कथित हमले के बाद दिल्ली सरकार और इसकी नौकरशाही के बीच बड़ा टकराव पैदा हो गया था। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सुनीता विलियम्स के बालों पर फिदा हुए ट्रंप, किया यह वादा

राजीव गांधी पर फिर बोले मणिशंकर अय्यर, जानिए अब क्या कह दिया

ट्रंप चाल से परेशान चीन ने भारत की ओर बढ़ाया दोस्ती का हाथ

प्रणब मुखर्जी स्मारक के पास बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन का स्मारक

कर्नाटक में स्कूलों में सप्ताह में 6 दिन मिलेंगे अंडे और केले

सभी देखें

नवीनतम

UP में संत रविदास की प्रतिमा तोड़ी, मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

केंद्र सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 32 लाख करोड़ रुपए दिए, प्‍लान को लेकर PM मोदी ने कांग्रेस पर किया यह कटाक्ष

राजीव गांधी पर फिर बोले मणिशंकर अय्यर, जानिए अब क्या कह दिया

Ram Mandir Trust को अवैध रूप से बेची मंदिर की जमीन, आरोपी पुजारी के खिलाफ FIR दर्ज

इस साल कितनी होगी भारत में वेतन वृद्धि, क्या कहता है डेलॉयट का अनुमान

अगला लेख