अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ

Webdunia
गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (23:46 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से फरवरी में हुई कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से पूछताछ की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन से पूछताछ की गई, लेकिन बाद में स्पष्टीकरण दिया गया कि सिविल लाइंस पुलिस थाने में कुमार से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी की रात केजरीवाल के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव पर कथित हमले के मामले में कुमार से पूछताछ की गई। वे दोपहर दो बजे पुलिस थाने पहुंचे और उनसे शाम 5 बजे तक पूछताछ हुई।

जब कथित घटना हुई थी उस वक्त कुमार वहां मौजूद थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने सहयोग नहीं किया, लेकिन हम उनसे कुछ सूचनाएं प्राप्त करने में सफल रहे। यह सामने आया है कि समूचे घटनाक्रम में उनकी प्रमुख भूमिका थी।

अधिकारी ने बताया कि कुमार को पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है। पुलिस ‘आप’ से जुड़े विवेक कुमार से भी पूछताछ कर सकती है। आम आदमी पार्टी (आप) के उन 11 विधायकों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है जो उस बैठक में मुख्यमंत्री आवास में मौजूद थे जिसमें प्रकाश पर कथित हमला हुआ था। केजरीवाल, जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बैठक में मौजूद थे।

बीते 23 फरवरी को एक पुलिस टीम ने सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला था और हार्ड डिस्क जब्त कर लिया था। हार्ड डिस्क की फॉरेंसिक रिपोर्ट का अभी इंतजार है। मुख्य सचिव प्रकाश पर कथित हमले के बाद दिल्ली सरकार और इसकी नौकरशाही के बीच बड़ा टकराव पैदा हो गया था। (भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश सरकार का चुनावी दांव, सीधी भर्ती में महिलाओं 35 फीसदी आरक्षण

UP से बंगाल तक भारी बारिश का अलर्ट, क्या है राजस्थान में मौसम का हाल?

वीजा पर चीन का बड़ा फैसला, 74 देशों के नागरिकों को मिलेगा फायदा

ट्रंप ने 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, 2 मित्र राष्‍ट्रों पर कितने टैक्स की मार?

बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा, छत गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत

अगला लेख