CM अरविंद केजरीवाल की चुनौती, जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार का सबूत ढूंढकर दिखाएं

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2023 (01:00 IST)
Delhi Excise Policy : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों को चुनौती दी कि वे उनके खिलाफ 'एक पैसे' के भ्रष्टाचार का सबूत ढूंढकर दिखाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो मुझे 'सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटका दें'।

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, उन्होंने सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस को मेरे पीछे लगा दिया। क्यों? मकसद सिर्फ एक है कि किसी भी तरह से ये साबित करना है कि केजरीवाल ‘चोर’ है और वह भ्रष्टाचार में लिप्त है।

केजरीवाल यहां एक कार्यक्रम में पंजाब के लोगों को 80 ‘आम आदमी क्लिनिक’ समर्पित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि अब लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाले आम आदमी क्लिनिक की संख्या 580 हो गई है।

आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ की थी, जिसमें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में हैं। एजेंसी ने केजरीवाल को गवाह के तौर पर तलब किया था।

मोदी सरकार पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, मैं मोदी जी को बताना चाहता हूं। प्रधानमंत्री जी, अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिस दिन आपको केजरीवाल के खिलाफ एक पैसे का भ्रष्टाचार मिल जाए, तो मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका देना।

उन्होंने कहा, लेकिन ये रोज-रोज की नौटंकी और तमाशा बंद कीजिए। केजरीवाल ने कहा, आप नेताओं सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि वे भ्रष्टाचार में लिप्त थे, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि (भाजपा का) उद्देश्य उनके अच्छे काम को रोकना था।

उन्होंने कहा, यह कोई संयोग नहीं है कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री जेल भेजे गए हैं। ‘आप’ सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। केजरीवाल ने दावा किया, मुद्दा भ्रष्टाचार का नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी को अच्छा काम करने से रोकने और उन्हें (मामलों में) फंसाने का है।

उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और दावा किया कि जो लोग पिछले साल के चुनावों से पहले हमारा मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि आम आदमी पार्टी पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य को संभालने में सक्षम नहीं है, वे आज मणिपुर को संभालने में असमर्थ हैं।

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, आज, हमने सीमावर्ती राज्य को संभाला है लेकिन वे मणिपुर को संभालने में असमर्थ हैं और जब मणिपुर जल रहा है, तो वे कर्नाटक में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली के बाद गुरुग्राम और नोएडा में स्कूल बंद, लगेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

Maharashtra : पत्नी को किया परेशान, 3 बार बोला तलाक, पति के खिलाफ केस दर्ज

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

अगला लेख