केजरीवाल का भाजपा पर बोगस वोट जुगाड़ने का आरोप

Webdunia
शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (12:59 IST)
दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर वोटर लिस्ट में धांधली करने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर फर्जी वोटर कार्ड बनवाने वाली है। वे इसके खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे। बीजेपी बोली, चुनावों के लिए तैयार हैं हम।

अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी जानकारी के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिल्ली के सभी विधायकों को निर्देश दिया है कि वे हर क्षेत्र में कम से कम 5,000 फर्जी वोटर कार्ड बनवाएं। आरोप के मुताबिक आम आदमी पार्टी के समर्थकों के नाम वोटर लिस्ट से हटवाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

केजरीवाल ने यह भी दावा किया है कि बीजेपी इस धांधली के लिए पैसों का खेल कर रही है। हर फर्जी वोटर कार्ड के लिए 1,500 रुपए और वोटर लिस्ट से नाम हटाने के लिए 200 रुपए की घूसखोरी हो रही है।

केजरीवाल को यह जानकारी बीजेपी से ही किसी ने दी जिसने पिछले हफ्ते इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री सोमवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात कर औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे।

केजरीवाल के इन आरोपों को बीजेपी ने खारिज कर दिया है। बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल बेतुके आरोप लगा रहा हैं, अब उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता। पार्टी प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली में अपनी जिम्मेदारी से भाग गए। अब लोग उन पर विश्वास नहीं करते। (एजेंसी)
Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

AI Express ने बनाई अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की योजना, बैंकॉक और फुकेट के लिए भी शुरू होंगी उड़ानें

उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारी, हालत खतरे से बाहर

LIVE: राहुल गांधी बोले, जाति जनगणना बताएगी, देश की संपत्ति का वितरण कैसे हुआ?

रातापानी में टाइगर की मौत में चौंकाने वाला खुलासा, खोपड़ी में मारी गई थी गोली!

अपनी ही सूरत नहीं पहचान पाएंगे, ये है भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की असली तस्वीर