अरविंद केजरीवाल की ED हिरासत आज हो रही खत्‍म, कोर्ट में किया जाएगा पेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (07:44 IST)
ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था
अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था

Liquor Policy Case: शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस (Delhi Liquor Policy Case) में फंसे दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। अरविंद केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत आज खत्‍म हो रही है, जिसे बीते बृहस्पतिवार को एक अप्रैल तक बढ़ाया गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईडी आगे की रिमांड नहीं मांगेगी। ऐसे में अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा।

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछली सुनवाई में  केजरीवाल की सात दिन की हिरासत का अनुरोध किया था, लेकिन अदालत ने कहा कि उन्हें एक अप्रैल को दिन में 11 बजे अदालत में पेश करना होगा। ईडी ने केजरीवाल को राउज एवेन्यू अदालत की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया, क्योंकि उनकी वर्तमान हिरासत बृहस्पतिवार को समाप्त हो रही थी।

पासवर्ड का खुलासा नहीं कर रहे केजरीवाल : ईडी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल जवाब देने में टालमटोल कर रहे हैं और अपने डिजिटल उपकरणों के पासवर्ड का खुलासा नहीं कर रहे हैं। आप के राष्ट्रीय संयोजक को ईडी ने इस मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक हिरासत में भेज दिया था। केजरीवाल के वकील रमेश गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री जांच में सहयोग करना चाहते हैं, लेकिन ईडी के आधारों पर नहीं, जिसके लिए एजेंसी उनकी हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध कर रही है।

इस बीच ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में शनिवार को दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता कैलाश गहलोत से लगभग पांच घंटे पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया। दिल्ली आबकारी नीति अब रद्द हो चुकी है। नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गहलोत (49) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह और कानून मंत्री हैं।
Edited By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं पहले मुख्‍तार अंसारी और अब दंगाइयों से सीधे भिड़ने वाली बहराइच की IPS वृंदा शुक्ला?

Video : जर्मन राजदूत का BMW को नजर से बचाने का टोटका, नई कार पर टांगी नींबू-मिर्ची, यूजर बोले- स्वास्तिक भी बनाना था

भारत को UNSC में स्थायी सदस्यता और वीटो पॉवर मिलने का फर्जी दावा

वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना

Samsung Galaxy Ring के Pre order, मुफ्त मिलेगा 10000 तक का सामान

सभी देखें

नवीनतम

नायब सिंह सैनी चुने गए विधायक दल के नेता, दूसरी बार लेंगे हरियाणा के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ

बुधनी उपचुनाव में कार्तिकेय होंगे शिवराज सिंह चौहान के सियासी वारिस?

उमर सरकार में क्यों शामिल नहीं हुई कांग्रेस, क्या है नाराजगी की वजह?

पाकिस्तान में गरजे जयशंकर, हर हाल में खत्म करना होगा आतंकवाद

अनिल देसाई के सांसद के रूप में निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका खारिज

अगला लेख