Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन दे रहा है अरविंद केजरीवाल को हमले की धमकी, बौखलाई AAP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

आप का आरोप पीएमओ रच रही है साजिश

Advertiesment
हमें फॉलो करें कौन दे रहा है अरविंद केजरीवाल को हमले की धमकी, बौखलाई AAP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 20 मई 2024 (17:20 IST)
आम आदमी पार्टी और बीजेपी में राजनीतिक घमासान जारी है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी गई है। राजीव चौक और पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर केजरीवाल जी पर हमले की धमकी लिखी गई है। आप नेता संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये आरोप लगाए हैं। 
 
पीएमओ से रची जा रही है साजिश : पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि अरविंद केजरीवाल जब से जेल से बाहर आए हैं तब से बीजेपी बौखलाई हुई है। संजय सिंह ने कहा कि भाजपा अब अरविंद केजरीवाल के ऊपर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रही है। इस साजिश का संचालन सीधे पीएमओ से हो रहा है। सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर ऐसे हमले की साजिश है, जिसमें उनकी जान भी जा सकती है। पटेल नगर, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लिखकर धमकी दी जा रही है।
मेट्रो ने क्या कहा : डीसीपी मेट्रो के मुताबिक 19 तारीख को ये धमकियां मेट्रो के अंदर लिखी गई है। जांच की जा रही है ये किसने लिखा। मेट्रो के अंदर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के होडिंग पर भी आपत्तिजनक कोटेशन लिखा गया है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 
 
चुनाव आयोग को पत्र : संजय सिंह ने कहा कि तीन बार के निर्वाचित मुख्यमंत्री को खुले में धमकी दी जा रही है। आम आदमी पार्टी के सभी नेता, विधायक, सांसद चुनाव आयोग को पत्र भी लिख रहे हैं। अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है तो भाजपा जिम्मेदार होगी। 19 मई को हमला करने और मारने की धमकी दी गई है। ये भाजपा की ही भाषा है। चुनाव आयोग तत्काल इसपर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे। इनपुट एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एचडी रेवन्ना को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न मामले में दी जमानत