दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बच्ची के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर बांटा दर्द

Webdunia
बुधवार, 4 अगस्त 2021 (15:21 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली कैंट इलाके में दलित समाज की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या और उसके साथ हुए जुल्म से आहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि बच्ची के परिवार से मिला और उनका दर्द बांटा। दिल्ली सरकार परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी। साथ ही इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच होगी और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए बड़े से बड़ा वकील कोर्ट में लगाएंगे। दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और परिवार को हरसंभव मदद देगी। केजरीवाल ने केंद्र से अपील करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे।

ALSO READ: मंच से गिरे केजरीवाल, दिल्ली की नाबालिग रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे थे दिल्ली के CM
 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करने के उपरांत ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि बच्ची के परिवार से मिला, उनका दर्द बांटा। परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देंगे। इस मामले की मजिस्ट्रेटी जांच होगी और दोषियों को सजा दिलवाने के लिए बड़े वकील लगाएंगे। केंद्र सरकार दिल्ली में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे।

ALSO READ: 'दिल्ली वर्ष 2047' पर केजरीवाल ने कहा- हम ऐसा शहर बनाना चाहते हैं, जहां गरीब भी सम्मान से जी सके
 
दिल्ली कैंट इलाके में दलित समाज की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या और उसके साथ हुए जुल्म से आहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल, दिल्ली कैंट के विधायक के अलावा आम आदमी पार्टी के कई अन्य विधायक भी मौजूद रहे।
 
केजरीवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी 9 साल की बेटी के साथ जो हादसा हुआ और उसके साथ गलत काम करके उसका कत्ल कर दिया गया, यह बेदह दुखद बात है। मैंने बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि अपनी बच्ची तो वापस नहीं आ सकती है। जो परिवार के साथ अन्याय हुआ है, वह बेहद दुखद है। उसकी भरपाई पूरी नहीं की जा सकती है, लेकिन दिल्ली सरकार परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देगी। इस मामले में हम मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश करेंगे। इस मामले में दिल्ली सरकार सबसे बड़े-बड़ा वकील कोर्ट में लगाएगी ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जा सके।
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था को ठीक करने की बहुत जरूरत है। कानून व्यवस्था में दुरुस्ती लाने की बहुत जरूरत है। मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि इस बारे में ठोस कदम उठाए जाएं और हम अपनी तरह से उसमें पूरा सहयोग करेंगे। केंद्र सरकार जो भी हमसे कहेगी, उसमें हम पूरा सहयोग करेंगे। दिल्ली देश की राजधानी है। अगर राजधानी दिल्ली में इस तरह की घटनाएं घटती हैं, तो यह अच्छा संदेश नहीं जाता है। लोग खुद को असुरक्षित भी महसूस करते हैं और पूरी दुनिया के अंदर भी यह संदेश अच्छा नहीं जाता है कि भारत की राजधानी के अंदर इस तरह की हरकत हो रही है। हमें अपनी कानून-व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की जरूरत है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कन्हैया कुमार की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत, जानिए क्‍या है मामला

आंध्रप्रदेश में पटाखा बनाने वाली यूनिट में विस्फोट से 8 की मौत, 6 घायल

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में वापस लेने की अपील, बोले- अब नहीं करूंगा कोई गलती

बंगाल में बांग्लादेश जैसे हालात, महिलाओं के साथ छेड़छाड़, घरों पर फेंके बम, पलायन को मजबूर 400 लोग

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

सभी देखें

नवीनतम

मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को किया माफ, एक और मौका देने का ऐलान, क्या बनाएंगी उत्तराधिकारी

Waqf : PM मोदी ने केरल के मुनंबम मुद्दे को सुलझाया, नेताओं ने किया था नजरअंदाज

MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, उज्जैन, विदिशा सहित इन जिलों के कलेक्टर बदले

मुर्शिदाबाद हिंसा पर कांग्रेस ने की सर्वदलीय बैठक की मांग, BJP ने किया 400 हिन्दुओं के पलायन का दावा

AI से 32 करोड़ लोगों का भविष्य जुड़ा, वोट देने से बदलेगा शिक्षा का सिस्टम, स्टेट प्रेस क्लब के पत्रकारिता महोत्सव में बोले मनीष सिसोदिया

अगला लेख