टारगेट किलिंग पर भड़के केजरीवाल, कहा- कश्मीर मीटिंग नहीं एक्शन मांग रहा है

Webdunia
रविवार, 5 जून 2022 (12:59 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ रविवार को जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कश्मीर की स्थिति से देश चिंतित हैं। कश्मीर मीटिंग नहीं एक्शन मांग रहा है।
 
सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा को कश्मीर संभालना नहीं आया। इस पार्टी को केवल गंदी राजनीति आती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब-जब कश्मीर में भाजपा का शासन आता है तब तक कश्मीरी पंडित पलायन करने पर मजबूर होता है।
 
उन्होंने कहा कि जब कश्मीरी पंडित टारगेट किलिंग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे तो वर्तमान भाजपा सरकार उन्हें प्रदर्शन की भी इजाजत नहीं दे रही थी। इससे लोगों की तकलीफ दोगुनी हो गई।
 
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार कश्मीर में विफल रही है। यहां 1990 का दौर फिर आ गया। उनके पास कोई प्लान नहीं है। वहां कश्मीरी पंडितों का कत्लेआम हो रहा है। गृहमंत्री अमित शाह सिर्फ बैठक कर रहे हैं। कश्मीर मीटिंग नहीं एक्शन मांग रहा है।

केजरीवाल ने मांग की कि कश्मीरी पंडितों के साथ हस्ताक्षरित वे प्रतिज्ञा पत्र रद्द किए जाएं, जिनमें कहा गया है कि वे कश्मीर के बाहर काम नहीं कर सकते। उन्होंने मांग की कि कश्मीरी पंडितों की मांगें पूरी की जाएं, उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए और घाटी के लिए कार्य योजना पेश की जाए।
 
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान को बताना चाहते हैं कि वह तुच्छ राजनीति करना बंद करे। कश्मीर हमेशा भारत का हिस्सा रहेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख