केजरीवाल का इस्तीफा, आतिशी ने नई सरकार के लिए पेश किया दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (18:45 IST)
Arvind Kejriwal resigns: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Lt. Governor VK Saxena) को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी द्वारा उनकी उत्तराधिकारी नामित की गईं आतिशी (Atishi) ने नई सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया। ALSO READ: स्वाति मालीवाल का खुलासा, क्या है अफजल गुरु से आतिशी के परिवार का कनेक्शन?
 
केजरीवाल मंगलवार शाम को अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल सचिवालय पहुंचे। उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। बैठक के बाद आतिशी ने कहा कि हमने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। मैं दिल्ली के लोगों के हितों की रक्षा करूंगी।
<

AAP प्रतिनिधि मंडल और @AtishiAAP जी ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना जी से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।@ArvindKejriwal जी के जनता के बीच अग्नि परीक्षा देकर ईमानदार साबित होने तक आतिशी जी मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी और दिल्ली में 'केजरीवाल की काम की राजनीति' को आगे… pic.twitter.com/Erz8S1IwsJ

— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2024 >
एलजी तय करेंगे शपथ समारोह की तारीख : दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने उपराज्यपाल को केजरीवाल के फैसले से अवगत करा दिया है। आतिशी ने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। हमने उपराज्यपाल से अनुरोध किया है कि शपथ-ग्रहण समारोह की तारीख तय करें, ताकि दो करोड़ लोगों के लिए काम किया जा सके। ALSO READ: स्वाति मालीवाल का खुलासा, क्या है अफजल गुरु से आतिशी के परिवार का कनेक्शन?
 
केजरीवाल को फंसाया गया : मुख्यमंत्री नामित की गईं आतिशी ने दावा किया कि केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाए गए हैं और केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां उन्हें निशाना बना रही हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने न केवल उन्हें जमानत दे दी, बल्कि केंद्र और उसकी जांच एजेंसियों के खिलाफ कठोर टिप्पणी भी की और उन्हें ‘पिंजरे में बंद तोता’ बताया।
<

अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना जी से मिलकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया।

अब @ArvindKejriwal जी जनता के बीच जाकर अग्नि परीक्षा देंगे और ईमानदार साबित होकर एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे और मुख्यमंत्री बनेंगे। pic.twitter.com/qMHp5jMq4e

— AAP (@AamAadmiParty) September 17, 2024 >
आतिशी ने कहा कि कोई और नेता होता, तो वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बना रहता, लेकिन केजरीवाल ने जनता की अदालत में जाने का फैसला किया और इस्तीफा दे दिया। यह हमारे लिए दुख की बात है। उन्होंने कहा कि जनता ने जल्द ही होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री चुनने का संकल्प लिया है। इससे पहले, आतिशी को आप विधायक दल की बैठक में केजरीवाल का उत्तराधिकारी चुना गया। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
Show comments

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

भारत और ब्राजील में हुआ 20 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापारिक समझौता, आतंकवाद की कड़ी निंदा की

LIVE : बिहार में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें, ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का सिलीगुड़ी में भी असर

ब्रिक्स देशों से क्यों नाराज हैं ट्रंप, भारत, चीन समेत इन देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की तैयारी

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार, किन राज्यों में जमकर हो रही है बरसात?

मध्यप्रेदश ग्रोथ कॉन्क्लेव: समृद्ध और विकसित शहर बनेंगे प्रदेश के समावेशी विकास की आधारशिला