शनिवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे केजरीवाल

Webdunia
शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015 (17:50 IST)
नई दिल्ली। जनलोकपाल के मुद्दे पर सरकार छोड़ने के ठीक एक साल बाद आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल शनिवार को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली के 8वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

दूसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे केजरीवाल ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को पछाड़ते हुए आप को एक बड़ी जीत दिलाई थी।

केजरीवाल के करीबी साथी मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। आप के एक अन्य नेता सत्येंद्र जैन भी दूसरी बार शपथ ले सकते हैं। पहली बार विधायक बनने वाले अन्य सभी- जितेंद्र तोमर, गोपाल राय, संदीप कुमार, असीम अहमद खान- केजरीवाल के मंत्रिमंडल के सदस्य हो सकते हैं।

आप के सूत्रों ने बताया कि शाहदरा के विधायक रामनिवास गोयल विधानसभा के स्पीकर हो सकते हैं जबकि शालीमारबाग विधानसभा क्षेत्र की बंदना कुमारी उप स्पीकर होंगी।

46 वर्षीय केजरीवाल एक रेडियो संदेश के जरिए पहले ही दिल्ली के लोगों को अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान आने का निमंत्रण दे चुके हैं। यह वही रामलीला मैदान है, जो 3 साल पहले भ्रष्टाचाररोधी अभियान का प्रमुख प्रदर्शन स्थल बना था।

दो दिन पहले से ही शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर चुके उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने शुक्रवार को मध्य दिल्ली में स्थित इस आयोजन स्थल पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

दिल्ली पुलिस के लगभग 1200 जवान आयोजन स्थल पर पैनी नजर रखेंगे। रामलीला मैदान में शनिवार को भारी भीड़ जुटने का अनुमान है। सिक्योरिटी विंग (सुरक्षा शाखा) मंच की सुरक्षा की जिम्मेदारी देखेगा, जहां दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग केजरीवाल और 5 अन्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।

शपथ के बाद केजरीवाल सरकार के लिए अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र कर सकते हैं। वे आप के 70 सूत्री चुनावी घोषणापत्र को कार्यान्वित करने की रूपरेखा तैयार करने के लिए पहले ही प्रमुख सचिव डीएम सपोलिया से कह चुके हैं।

सरकार में मौजूद सूत्रों ने कहा कि प्रमुख सचिव सपोलिया ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे आप के 70 सूत्री घोषणापत्र को कार्यान्वित करने के लिए अलग-अलग रूपरेखाएं तैयार करें और वे नए मुख्यमंत्री के समक्ष विशेष प्रस्तुतीकरण देने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

आप के घोषणापत्र में बिजली की दरों में 50 प्रतिशत कटौती, शहर में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा, 10-15 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाना, दिल्ली में 2 लाख सार्वजनिक शौचालय बनाना, 20 नए कॉलेज बनाना और निजी स्कूलों में फीस का नियमन करना शामिल है।

घोषणापत्र में दिल्ली के अस्पतालों में 30 हजार अतिरिक्त बिस्तर का भी वादा किया गया है। इसके साथ ही अगले 5 वर्षों में 8 लाख नए रोजगारों के सृजन की भी बात कही गई है।

पिछले माह घोषणापत्र जारी करते हुए केजरीवाल ने घोषणा की थी कि आप सरकार बिजली की दरों में 50 फीसदी की कटौती करेगी और निजी बिजली वितरण कंपनियों का पूरा ऑडिट करवाएगी। इसके आधार पर बिजली दरों में बदलाव किया जाएगा।

केजरीवाल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत की थी और उन्हें अपने शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण दिया था। लेकिन महाराष्ट्र में पहले से ही किसी कार्यक्रम में शिरकत की योजना होने के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने इस समारोह में आने से असमर्थता जताई थी। आप प्रमुख उस समय सिसोदिया के साथ थे।

सिसोदिया ने मुलाकात के बाद बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें बताया कि वे शनिवार को दिल्ली से बाहर होंगे और समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे। आप नेता ने बुधवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह और शहरी विकास मंत्री एम. वैंकेया नायडू को भी अलग-अलग मुलाकातों के दौरान शपथ-ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया था।

दिल्ली के सभी 7 सांसदों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया गया है। (भाषा)
Show comments

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

बेबी केयर सेंटर का मालिक नवीन गिरफ्तार, अस्पताल में आग लगने से हुई थी 7 नवजात की मौत

आज बंगाल से टकराएगा Cyclone Remal , कोलकाता एयरपोर्ट 21 घंटे के लिए बंद

ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 96 फीसदी से ज्‍यादा छात्र रहे सफल

Rajkot gaming zone fire : राजकोट में TRP Game Zone में लगी आग पर हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी- पूछा किसने दी अनुमति

पंजाब में मादक पदार्थ तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पाकिस्‍तानी तस्‍करों से जुड़े 7 लोग गिरफ्तार