Hanuman Chalisa

सत्ता में आते ही 24 घंटे में खत्म कर देंगे अग्निवीर भर्ती योजना, बोले अखिलेश यादव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 27 जुलाई 2024 (13:58 IST)
Agniveer Recruitment Scheme: केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना पर जारी विवाद के बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि हम सत्ता में आते ही 24 घंटे के भीतर सेना की अग्निवीर भर्ती योजना को रद्द कर देंगे। 
 
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा से समझौता करनेवाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली योजना है अल्पकालिक ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती। यदि हम सत्ता में आते हैं तो इस योजना को सत्ता संभालने के 24 घंटे के भीतर रद्द कर देंगे।  ALSO READ: बड़ी खबर, UP, MP, CG में अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में आरक्षण
 
क्या बोले सपा सांसद : अखिलेश समाजवादी पार्टी के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद अवधेश प्रसाद का वीडियो भी अखिलेश ने शेयर किया है, जिसमें वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि देश की दौलत हीरा-मोती नहीं होते हैं, देश की असली दौलत वहां का युवा होता है। मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। मोदी कहते हैं कि अग्निवीर पर विपक्ष देश को गुमराह कर रहा है, लेकिन 4 साल के बाद देश का युवा कहां जाएगा?
<

सत्ता में आते ही 24 घंटे में रद्द होगी, देश के सुरक्षा से समझौता करनेवाली और सैनिकों के भविष्य से खिलवाड़ करनेवाली अल्पकालिक ‘अग्निवीर’ सैन्य भर्ती।

‘अग्निवीर’ पर यही माँग हमारी
पुरानी भर्ती की फिर हो बहाली pic.twitter.com/UiETODhWiH

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 27, 2024 >
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप सत्ता में आने पर इस योजना को रद्द कर देंगे? इस पर सपा सांसद प्रसाद ने कहा कि सत्ता में आने पर 24 घंटे के भीतर इस योजना को रद्द कर देंगे। एक सेकंड भी इधर-उधर नहीं होगा। इस योजना को खत्म कर हम सेना के सम्मान को बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है, उन्होंने तो अयोध्या मुद्दा भी छोड़ दिया है। ALSO READ: DG राहुल रसगोत्रा बोले- ITBP के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगे अग्निवीर
 
क्या कहते हैं लोग : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर भी कुछ लोगों ने सरकार के रुख का समर्थन किया, वहीं कुछ ने अग्निवीर योजना का विरोध किया। नताशा मीणा ने लिखा- अग्निवीर स्कीम बंद होनी चाहिए यह स्कीम देश के युवाओं के खिलाफ है, उनके भविष्य के साथ में खिलवाड़ है। कर्वज्ञ ने लिखा- अग्निवीर योजना का उद्देश्य सेना में युवा और ऊर्जावान प्रतिभाओं को शामिल करना है, जिससे देश की सुरक्षा और मजबूत हो। सैनिकों के भविष्य की चिंता दिखाकर जनता को भटकाने की कोशिश की जा रही है, जबकि सरकार ने हमेशा सैनिकों के हितों को सर्वोपरि रखा है। ALSO READ: छुट्टी पर गया अग्निवीर बना लुटेरा, भाइयों के साथ मिलकर बना डाला गिरोह, ऐसे आया पकड़ में
 
ताराचंद मीणा ने लिखा- अग्निवीर देश पर धब्बा है युवाओं के साथ धोखा है। सन ऑफ फार्मर नामक हैंडल से लिखा गया- ‘अग्निवीर’ पर यही मांग हमारी, पुरानी भर्ती की फिर हो बहाली। युवा हताश हो गए हैं क्या करें सरकार सुनती ही नही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महिला जेम्सबॉन्ड अन्ना चैपमैन फिर काम पर लौटीं, जानिए कौन है यह करिश्माई रूसी जासूस

America में भारतीय ट्रक ड्राइवर ने कई कारों को रौंदा, 3 लोगों की गई जान

डोनाल्ड ट्रंप इफेक्ट, क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं जाएंगे आसियान?

दीपावली पर बोरे भर सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा किसान, गिफ्ट देख डबल हुई खुशी

चित्रकूट में लगा गधा मेला, 1.05 लाख में बिका 'सनी देओल', कितने में बिका 'सलमान'

Weather Update : दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट, यहां माइनस 2 डिग्री पहुंचा तापमान

समस्तीपुर में गरजे पीएम मोदी, बताया बिहार को क्यों नहीं चाहिए लालटेन?

LIVE: बिहार के समस्तीपुर में क्या बोले पीएम मोदी?

Bihar Elections : कर्पूरी गांव से मोदी ने किया चुनावी शंखनाद, जयराम रमेश ने पूछे 3 सवाल

विज्ञापन गुरु पीयूष पांडे का निधन, दिया था अबकी बार मोदी सरकार का नारा

अगला लेख