औवेसी ने रोहिंग्या मामले में केंद्र पर कसा तंज

Webdunia
बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (18:59 IST)
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्ताहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों के खिलाफ जारी हिंसा में 86 हिन्दुओं के भी मारे जाने का हवाला देते हुए केन्द्र सरकार पर तंज कसा है।
      
ओवैसी ने मीडिया में आई उन खबरों को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया है कि जिनमें कहा गया है कि रोहिंग्या के खिलाफ हो रही हिंसा का शिकार वहां के हिन्दुओं को भी होना पड़ा है और इस हिंसा में अब तक 86 हिन्दू मारे जा चुके हैं, जबकि 200 हिन्दू परिवारों को म्यांमार की सेना और विद्रोही गुट अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी के हमलों से जान बचाने के लिए घर-बार छोड़कर भागना पड़ा है।  
      
उन्होंने इस खबर का लिंक शेयर करते हुए अपने ट्वीट में गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए लिखा है, 'कृपया कम से कम इन 200 परिवारों को तो भारत ले आएं।' उन्होंने इसके बाद सवालिया निशान लगाते हुए लिखा है- 'दया'।
      
उन्होंने मीडिया की उन खबरों को चस्पा किया है जिसमें बताया गया है कि म्यांमार से बांग्‍लादेश आते हुए भी कई लोग हिंसा का शिकार हुए हैं। वहीं कहा जा रहा है कि पिछले दो हफ्तों में करीब 3 लाख रोहिंग्या मुस्लिम बांग्‍लादेश में घुस चुके हैं।
       
गृह मंत्रालय के अनुसार, इस समय देश में 40 हजार से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी मौजूद हैं जिनमें से केवल 14 हजार के पास वैध वीजा है। सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को स्वदेश वापस भेजने का फैसला किया है। ओवैसी ने सरकार के इस कदम के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट कर उस पर तंज कसा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख