महंत नृत्य गोपाल दास ने किया आसाराम का समर्थन, कहा- झूठा फंसाया गया (वीडियो)

Webdunia
रविवार, 29 अप्रैल 2018 (22:15 IST)
इंदौर। रामजन्म भूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास महाराज दुष्कर्म मामले में आजीवन कारावास की सजा पाए आसाराम के समर्थन में आगे आए हैं। आसाराम सजा पाने के बाद जोधपुर की जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि एक सहारा लेकर उन पर चारित्रिक दोष लगाया गया है।

एक कार्यक्रम के लिए यहां आए महंत नृत्य गोपाल दास ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आसाराम के प्रति जनमानस की आस्था एवं श्रद्धा है। जेल होना या न होना, यह तो होता ही रहता है। उन्होंने कहा कि ‘वे (आसाराम) महात्मा हैं और इसी कारण से यह सब हो रहा है।

इसकी निंदा नहीं की जा सकती। यह प्रक्रिया है। ठीक है… किसी कारण से वे जेल में चले गए हैं। उन्होंने बताया कि दोष लगाने के लिए कोई न कोई सहारा चाहिए। इस प्रकार से एक सहारा लेकर उन पर (आसाराम) चारित्रिक दोष लगाया गया है, लेकिन वे महात्मा हैं। जब उनसे पूछा गया कि आसाराम पर गलत आरोप लगाए गए हैं क्या, तो इस पर उन्होंने कहा कि आरोप लगते ही रहते हैं। गलत हैं या सही हैं। यह कहा नहीं जा सकता।

साधु एवं महात्माओं की निंदा करने के लिए इस तरह के झूठे आरोप लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कैदियों में सुधार के लिए संतों का जेल जाना भी जरूरी है। जब उनसे पूछा गया कि इससे साधु-संतों की छवि खराब हो रही है, तो इस पर उन्होंने कहा कि किसी की छवि खराब नहीं होती।
एक मछली सारे तालाब को गंदा नहीं कर सकती। ऐसे ही एक महात्मा के जेल जाने से सभी साधु-संतों की छवि खराब नहीं होती। वे किसी कारण से जेल में चले गए हैं। दास ने कहा कि जेल तो भगवान कृष्ण का जन्म स्थान है। वहां जाना भी कोई हर्जा नहीं है। वहां भी जाकर जेल में सुधार करेंगे। कथा एवं सत्संग करेंगे। सारे महात्माओं का जेल में जाना जरूरी है। नहीं तो कौन कथा सुनाएगा जेल के कैदियों को।

अयोध्या राम मंदिर के मामले में उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय भी जनता का रुख देखता है और जनता का रुख देखते हुए उच्चतम न्यायालय भी अनुमति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि, राम मंदिर का मुद्दा जनता की भावनाओं से जुड़ा हुआ है और इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों का ही राम मंदिर मामले में सकारात्मक रुख है और निश्चित ही दोनों के शासनकाल में राम मंदिर का निर्माण होगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

भारतीय जांच एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी को रवांडा से लाए भारत

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

जेल से रिहा होने की ऐसी खुशी कि गेट पर आते ही कैदी करने लगा ब्रेक डांस, देख लो Video

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

India-China Border : सीमा से पीछे हटने के समझौते को लेकर चीनी सेना ने दिया यह बड़ा बयान...

अगला लेख