CM अशोक गहलोत बोले- मैं केवल राजस्थान की राजनीति करूंगा...

Webdunia
शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (20:22 IST)
Rajasthan Politics : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने केवल राजस्थान की राजनीति करने का संकल्प लिया है और उनके लिए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री पद का चेहरा हैं, हालांकि इस बारे में फैसला आलाकमान को करना है।
 
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि वे राज्य में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने काम व शासन को लेकर जनता के बीच जाएंगे। गहलोत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही।
 
गहलोत ने कहा, मैंने तय कर रखा है कि मैं सिर्फ राजस्थान की राजनीति ही करूंगा और मैंने राजस्थान की सेवा करने का संकल्प ले रखा है, अंतिम सांस तक, वो सवाल कभी पैदा होगा ही नहीं, आगे भी, कि मैं दिल्ली की राजनीति में उम्मीदवार हूं।
 
मुख्यमंत्री से पूछा था कि राज्य में 2023 का विधानसभा चुनाव जीतने पर क्या यह माना जाए कि 2024 में वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार होंगे। उन्होंने कहा, मैं मेरे कामों के आधार पर, शासन के आधार पर, सिर्फ और सिर्फ उनके आधार पर चुनाव प्रचार में जाऊंगा और कोई भावना नहीं।
ALSO READ: पीएम मोदी के राजस्थान दौरे पर सियासी बवाल, सीएम अशोक गहलोत ने लगाया गंभीर आरोप
मुख्यमंत्री ने कहा, जब हमारी पार्टी का चेहरा राहुल गांधी हैं प्रधानमंत्री पद के लिए, फिर ये कहां बातें उठती हैं कि और कोई आएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वे अधिकृत रूप से कह रहे हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद का चेहरा हैं, इस पर गहलोत ने कहा, हमारे लिए तो हैं ही, हमारे लिए तो राहुल गांधी चेहरा हैं, रहेंगे, बाकी आलाकमान जाने, और आगे देखते हैं, क्या होता है। उन्होंने आगे कहा, पहले से ही हैं वे तो, नई बात तो है नहीं, कांग्रेस अध्यक्ष थे जब वे, पहले तब भी वही थे।
ALSO READ: अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर सचिन पायलट किसका भला कर रहे हैं?
राहुल गांधी व पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा पार्टी की तरफ से किसी को भी प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाए जाने की कई खबरों के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा, वे अपनी जगह ठीक हो सकते हैं, क्योंकि जो गठबंधन इंडिया बना है, उसमें इन लोगों ने क्या चर्चा की है, उसकी मुझे जानकारी नहीं। मैं तो इतना कह सकता हूं कि देशवासी जानते हैं, कांग्रेस वाले जानते हैं, देश में प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी का अगर कोई मुकाबला कर रहा है, तो उसका नाम राहुल गांधी है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

PIB Fact Check : समोसा, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने की बड़ी कार्रवाई, हथियार और गोला बारूद का जखीरा बरामद

मोदी और आरएसएस पर आपत्तिजनक कार्टून का मामला, कार्टूनिस्ट को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

चैट जीपीटी की मदद से घटाया 11 किलो वजन, जानिए सिर्फ 1 महीने में कैसे हुआ ट्रांसफॉर्मेशन

Kavad Yatra : दिल्ली में पुलिस सुरक्षा के लिए 5000 से अधिक कर्मियों को करेगी तैनात, ड्रोन की भी ली जाएगी मदद

अगला लेख