मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे : हिमंत विश्व शर्मा

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (20:46 IST)
नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के आम चुनाव के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटेंगे, भले ही इस पद के लिए कई उम्मीदवार हो सकते हैं। शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और देश में प्रधानमंत्री पद के एकमात्र उम्मीदवार मोदी हैं। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी लोगों के आशीर्वाद से फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए अन्य संभावित उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि शीर्ष पद के लिए कोई भी उम्मीदवार हो सकता है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि रजत या कांस्य पदक किसे मिलेगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अपना गुरु मानते हैं, शर्मा ने कहा कि अगर गांधी को ऐसा लगता है, तो उन्हें नागपुर में आरएसएस मुख्यालय जाना चाहिए, भारत माता ध्वज के सामने सिर झुकाना चाहिए और वह गुरुदक्षिणा अर्पित करें।

गांधी ने शनिवार को कहा कि वह आरएसएस-भाजपा को अपना गुरु मानते हैं और भाजपा कांग्रेस पर जितना अधिक हमला करेगी, विपक्षी दल के लिए उसकी विचारधारा को समझना उतना ही बेहतर होगा। इस सर्दी में सार्वजनिक कार्यक्रमों में गांधी के ऊनी कपड़े नहीं पहनने पर, शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस के पूर्व प्रमुख का एक ‘फैशन स्टेटमेंट’ है।

असम के मुख्यमंत्री ने कहा, देश में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो लंबे समय तक कांग्रेस के शासन के कारण अभी भी गरीब हैं। गरीब कंबल या ऊनी कपड़े नहीं खरीद सकते। राहुल के पास सब कुछ है, लेकिन वह उन्हें नहीं पहन रहे हैं। यह राहुल का फैशन स्टेटमेंट है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

मानसून की तबाही, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 4 लोगों की मौत, स्कूल बंद

mumbai train blasts : 2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस में सभी 12 आरोपी बरी, पीड़ितों ने कहा- न्याय की हत्या कर दी गई

अगला लेख