उत्तराखंड में बड़ा हादसा, गंगोत्री हाईवे से खाई में गिरी बस, 33 लोग थे सवार, 7 की मौत

एन. पांडेय
रविवार, 20 अगस्त 2023 (18:58 IST)
Uttarakhand Bus Accident : उत्तराखंड से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। यहां एक बस खाई में गिर गई। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 7 लोगों की मौत हो गई। मीडिया खबरों के मुताबिक बस में करीब 33 लोग सवार थे। मीडिया खबरों के मुताबिक दुर्घटना में 27 लोग घायल हुए हैं।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी गंगोत्री-हाईवे पर एक बस गहरी खाई में गिर गई। बस में करीब 33 लोग सवार थे। मीडिया खबरों के अनुसार 7 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए हैं।
<

गंगोत्री से उत्तरकाशी जा रही बस के गंगनानी में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को त्वरित रूप से राहत और बचाव कार्य संचालित करने एवं घायलों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है।…

— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 20, 2023 >
मीडिया खबरों के मुताबिक बस गंगोत्री से उत्तरकाशी के लिए जा रही थी। इसी दौरान बस अचानक बेकाबू हो गई और सीधे खाई में जा गिरी। सूचना पर तत्काल जिला आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। यात्रियों को बचाने का कार्य किया जा रहा है। 

हमारे उत्तराखंड प्रतिनिधि के मुताबिक रविवार को SDRF को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास एक बस (UK 07 PA 8585) ke दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। इसमें गुजरात के यात्री सवार थे, यह बस लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। 
 
 
उक्त सूचना पर SDRF के कमाडेंट ने SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बस में सवार कुल 33 लोगों में से 27 लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया है। 
 
6 यात्रियों के शव निकाले गए हैं। सभी यात्री गुजरात के थे जो गंगोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे थे ।
SDRF टीम मौके पर मौजूद है व राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। 

गुजरात के मुख्यमंत्री ने जताया दु:ख : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बस हादसे में राज्य के सात तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताया और कहा कि प्रशासन लगातार उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में है।
 
अधिकारियों ने यहां कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुई बस में सवार तीर्थयात्री गुजरात के भावनगर के थे।
   
 
मुख्यमंत्री पटेल ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा कि उत्तराखंड में बस के खाई में गिरने से गुजरात के तीर्थयात्रियों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं। 
 
मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार से संपर्क बनाए हुए है। गुजरात सरकार मृत तीर्थयात्रियों का विवरण प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।  Edited By : Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

मध्यप्रदेश देश का दिल है, इसकी धड़कनों में प्रदेश की आहट होना चाहिए : मोहन यादव

अगला लेख