वाजपेयी के जन्मदिन पर मनेगा ‘सुशासन दिवस’....

Webdunia
मंगलवार, 2 दिसंबर 2014 (15:35 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को राष्ट्रीय ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
 
भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।
 
संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बताया, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सभी भाजपा सांसद और सरकारी अधिकारी इस दिन को सुशासन दिवस के प्रतीक के तौर पर मनाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी पार्टी सांसदों से देश की सभी भाजपा शासित सरकारों एवं निकायों के कार्यो को रेखांकित करने और इस दिन को सुशासन के आदर्श के रूप में मनाने को कहा।
 
संसद परिसर में पुस्तकालय भवन में बैठक के बाद रूडी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से अपने अपने क्षेत्र में एक घंटा स्वच्छ भारत अभियान में लगाने को भी कहा।'
 
इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने दक्षेस और ऑस्ट्रेलिया समेत विदेश दौरे की सफलता के लिए प्रधानमंत्री को बधाई दी। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने जी-20 बैठक में भी हिस्सा लिया था। पार्टी सांसदों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की सफल विदेश यात्रा पर कल संसद के दोनों सदनों में बयान देंगी।
 
पार्टी प्रमुख अमित शाह ने सदस्यों से भाजपा के सदस्यता अभियान के लिए प्रयास तेज करने को कहा। शाह ने कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान के तहत सदस्यों की संख्या 10 करोड़ करना चाहती है जो अभी चार करोड़ है।
 
उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की असम में की गई अपील का जिक्र किया जहां सदस्यता 4000.6000 से बढ़कर एक दिन में 75 हजार हो गई।
 
दिल्ली चुनावों का जिक्र करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी सांसद करीब 2000 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे और 200 सांसदों ने जारी संसद सत्र के दौरान दिल्ली में सभाओं को संबोधित करने पर रजामंदी व्यक्त की है। (भाषा)
 
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

17 वर्षीय किशोर के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी पुणे पुलिस, जानिए क्‍या है मामला...

दिल्ली में भीषण गर्मी, छुट्टी के बावजूद खुले स्कूलों को तत्काल बंद करने के निर्देश

Weather Update : दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा फिर 47 के पार, लू के लिए रेड अलर्ट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक