Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कमर्शियल LPG हुआ 30 रुपए सस्ता, ATF की कीमत में 1.2% की बढ़ोतरी

हमें फॉलो करें कमर्शियल LPG हुआ 30 रुपए सस्ता, ATF की कीमत में 1.2% की बढ़ोतरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 1 जुलाई 2024 (17:41 IST)
ATF price increased by 1.2 percent and commercial LPG cheaper by Rs 30 : अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के अनुरूप विमान ईंधन की कीमत में सोमवार को 1.2 प्रतिशत की वृद्धि की गई। हालांकि होटल तथा रेस्तरां में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी (19 किलोग्राम) सिलेंडर की कीमत में 30 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई।
 
सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन ईंधन (एटीएफ) की कीमत 1,179.37 रुपए प्रति किलोलीटर या 1.2 प्रतिशत बढ़कर 96,148.38 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई। इससे पहले एक जून को विमान ईंधन की कीमत में 6.5 प्रतिशत (6,673.87 रुपए प्रति किलोलीटर) की भारी कटौती की गई थी।
 
मुंबई में एटीएफ की कीमत 88,834.27 रुपए प्रति किलोलीटर से बढ़ाकर 89,908.30 रुपए प्रति किलोलीटर कर दी गई। हर राज्य में स्थानीय करों के आधार पर कीमतें अलग-अलग होती हैं। इसके साथ ही तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत 30 रुपए घटाकर 1,646 रुपए प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर कर दी है।
 
कीमतों में कटौती लगातार चौथी बार की गई है। इससे पहले एक जून को 69 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। एक मई को 19 रुपए प्रति सिलेंडर और एक अप्रैल को 30.5 रुपए प्रति सिलेंडर की कटौती की गई थी। हालांकि घरेलू उपयोग में आने वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपए प्रति 14.2 किलोग्राम पर यथावत है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) हर महीने की पहली तारीख को मानक अंतरराष्ट्रीय ईंधन और विदेशी विनिमय दर के औसत मूल्य के आधार पर एटीएफ और रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।
 
पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। मार्च के मध्य में कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hero Centennial : हीरो ने लॉन्च की कार्बन फाइबर वाली स्पेशल बाइक, सिर्फ ये ही लोग खरीद सकेंगे