पठानकोट में तलाशी अभियान खत्म

Webdunia
शनिवार, 9 जनवरी 2016 (10:29 IST)
पठानकोट/ गुरदासपुर। आतंकवादी हमले के 7 दिन बाद सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को  पठानकोट वायुसेना स्टेशन में 3 दिन से चल रहे व्यापक तलाशी अभियान पूरा होने और इसके सुरक्षित की घोषणा की।
बगल के गुरदासपुर में भी सुरक्षा बलों ने 3 दिन से चलाए जा रहे व्यापक तलाशी अभियान को खत्म कर दिया, क्योंकि स्थानीय लोगों ने जैसा दावा किया था वहां कोई संदिग्ध आतंकवादी नहीं मिला। लोगों ने 2 लोगों के सेना की वर्दी पहने संदिग्ध स्थिति में घूमने देखे जाने की बात कही थी। 6 आतंकवादियों ने विशाल क्षेत्र में फैले इस स्टेशन को 7दिन पहले निशाना बनाया था।
 
वायुसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वायुसेना स्टेशन को सुरक्षित बनाने का अभियान पूरा हो गया है।' उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र की सफाई की गई है। 6 आतंकवादियों के मारे जाने के बाद पिछले 3 दिनों से अभियान चल रहा था।

यह सुनिश्चित करने के लिए अभियान चल रहा था कि कोई आतंकवादी छिपा नहीं हो। यह अभियान थलसेना, एनएसजी और वायुसेना के गरूड़ कमांडो द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा था।
 
अधिकारी ने कहा कि वायुसेना एनआईए को जानकारी साझा कर रही है और समर्थन कर रही है। गुरदासपुर में पुलिस अधीक्षक (जांच, बटाला) प्रदीप मलिक ने कहा कि तलाशी अभियान पूरा हो गया है। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। तीसरे दिन तलाशी अभियान की निगरानी करने वाले मलिक ने कहा कि तिबरी छावनी क्षेत्र के 15 किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चलाया गया। मलिक ने कहा कि गन्ने के खेतों को भी खंगाला 
गया लेकिन कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला। (भाषा)
Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

भाजपा का आरोप, स्वाति मालीवाल का चरित्र हनन कर रही है AAP

अभिजीत गंगोपाध्याय को महंगी पड़ी ममता पर टिप्पणी, 24 घंटे नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार

2 करोड़ की कार से रईसजाने ने ली 2 होनहार इंजीनियरों की जान, निबंध लिख मिली जमानत, लोग बोले ये कैसा न्याय?

संजय राउत का बड़ा आरोप, निर्वाचन आयोग भाजपा की विस्तारित शाखा

संस्कृत से कैसे विकास के पथ पर आगे बढ़ सकता है भारत, चुनाव में क्यों नहीं होती इस पर बात?