Biodata Maker

कश्मीर में CRPF जवानों पर हमला, आतंकियों को भगाने में मदद करने के आरोप में कांग्रेसी नेता गिरफ्तार

सुरेश एस डुग्गर
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (14:44 IST)
जम्मू। आतंकियों ने दहशत फैलाने तथा सुरक्षाबलों को नुक्सान पहुंचाने के इरादों से श्रीनगर में CRPF के जवानों पर हथगोले से हमला तो किया पर उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई। हालांकि दूसरी ओर सुरक्षाबलों को उस कांग्रेसी नेता को पकड़ने में कामयाबी जरूर मिल गई जिस पर आतंकियों को भगाने में मदद करने का आरोप है।
 
श्रीनगर के नूरबाग इलाके में आतंकवादियों ने शुक्रवार को सीआरपीएफ के शिविर पर एक ग्रेनेड फेंका। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह छह बजकर 40 मिनट पर शिविर में ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड शिविर के बाहर फटा।
 
दूसरी ओर पुलिस ने गुरुवार देर शाम शोपियां जिले में आतंकियों को भगाने के आरोप में कांग्रेस के नेता गौहर अहमद वानी को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली थी कि गौहर अहमद वानी ने आतंकियों को भगाने में मदद की थी। जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस सदस्य गौहर वानी को बीते 7 दिसंबर को हिरासत में लिया था। जिसके बाद उनसे पूछताछ की थी।
 
पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद गुरुवार देर शाम को आरोपी गौहर अहमद वानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी गौहर अहमद वानी से आगे की पूछताछ कर सकती है। हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में सिर्फ कांग्रेस सदस्य गौहर अहमद वानी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है।
 
पेशे से वकील कांग्रेस नेता गौहर अहमद वानी दक्षिण कश्मीर में इमाम साहब शोपियाँ का निवासी है। उसे गत 7 दिसंबर को आतंकवादियों को भगाते हुए पकड़ा गया था। दरअसल, कुछ आतंकवादी एक कार में यात्रा कर रहे थे और जब भारतीय सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स ने को ट्रेंज़ इलाके के बाबा खदर रामपुरा चौक पर उसे रोका, तो आतंकवादी भाग निकले और कार को परगाचू के पास छोड़ दिया।
 
सुरक्षाबलों द्वारा पीछा किए जाने पर आतंकवादी कार छोड़कर भाग निकले जबकि गौहर वानी कार से कूद गया था और खुद को पीड़ित बताने का नाटक किया। बाद में, गौहर से पूछताछ की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।
 
अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेता वानी आतंकियों को शरण दे रहा था और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश में परिवहन के साधन मुहैया करा रहा था। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, वह आतंकी संगठनों के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम कर रहा था और आतंकवादियों का बचाव करता आया है। घटना के दिन कॉन्ग्रेस नेता आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों को भगा रहा था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi H Files : राहुल गांधी के ब्राजीलियाई मॉडल वाले बम पर BJP ने कहा- वोट तो इटैलियन महिला ने भी डाला था

बेटी को पोर्न दिखाए, बीयर पिलाई और दोस्त से कई बार करवाया रेप, मां और उसके साथी की खौफनाक करतूत

SIR का समर्थन कर रहे हैं राहुल गांधी, वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दागा सवाल

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP कैसे बना अरबपति?

युगांडा में पैदा हुए भारतीय मूल के मुस्लिम जोहरान ममदानी ने ट्रंप को कैसे दी पटखनी, 2018 में बने थे अमेरिकी नागरिक

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बिहार में पहले 2 घंटे में 13.13 फीसदी मतदान, सहरसा में सबसे ज्यादा वोटिंग

कमसिन लड़कियों की भूख, ब्रिटेन के एक राजकुमार के पतन की कहानी

Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव के साथ वोट डालने पहुंचा लालू परिवार, राबड़ी ने तेज प्रताप को भी दिया आशीर्वाद

बिहार में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग का उत्साह, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Bihar Election 2025 : बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज, 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद, EC पहली बार करेगा यह प्रयोग

अगला लेख