एविएशन मिनिस्ट्री की नई SOP, फ्लाइट लेट होने पर दिनभर में 3 बार रिपोर्टिंग करनी होगी, 6 मेट्रो एयरपोर्ट्स पर वॉर रूम बनेंगे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (22:23 IST)
कोहरे के कारण उड़ानों में व्यवधान के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली एवं 4 अन्य मेट्रो हवाई अड्डों से इन घटनाओं के बारे में दिन में तीन बार रिपोर्ट देने को कहा है। इसके साथ ही इन हवाई अड्डों के साथ-साथ एयरलाइन भी यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ‘वार रूम’ स्थापित करेंगी। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता मेट्रो हवाई अड्डे पर ये वॉर रूम स्थापित किए जाएंगे।
 
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन हवाई अड्डों पर चौबीसों घंटे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहें।
 
पिछले कुछ दिनों में, कोहरे के कारण उड़ान में देरी के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री द्वारा इंडिगो के पायलट पर हमला किए जाने और इंडिगो के एक विमान के यात्रियों के मुंबई हवाई अड्डे के ‘टरमैक’ पर बैठने की घटनाएं हुई हैं।
ALSO READ: थप्पड़ कांड के बाद DGCA ने जारी की गाइडलाइन, फ्लाइट्स के बारे में पैसेंजर्स को देनी होगी सही जानकारी
इस पृष्ठभूमि में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सोमवार को मानक संचालन प्रक्रियाएं (SoP) जारी कीं। इससे पहले सिंधिया ने कहा था कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित व्यवधानों को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।
 
सिंधिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सभी 6 मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन 3 बार घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है।
 
मंत्री ने कहा कि यात्रियों की असुविधा के संबंध में किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने के लिए 6 मेट्रो हवाई अड्डों पर एयरलाइन संचालकों और हवाई अड्डों द्वारा 'वार रूम' स्थापित किए जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही 24 घंटे सीआईएसएफ कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।
 
दिल्ली हवाई अड्डे के संबंध में, मंत्री ने कहा कि रनवे आरडब्ल्यूवाई 29एल पर मंगलवार को सीएटी-3 प्रणाली चालू कर दी गई।
 
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर सीएटी-3 के रूप में आरडब्ल्यूवाई 10/28 का परिचालन ‘री-कार्पेटिंग’ कार्य के बाद किया जाएगा।
 
वर्तमान में, राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर चार में से तीन रनवे चालू हैं।
 
देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे आईजीआईए पर चार रनवे हैं जिनमें आरडब्ल्यू 09/27, आरडब्ल्यू 11आर/29एल, आरडब्ल्यू 10/28 और आरडब्ल्यू 11एल/29आर शामिल हैं। इनमें से सीएटी-3 सक्षम आरडब्ल्यू 11एल/29आर सहित तीन रनवे चालू हैं।
 
सिंधिया ने यह भी कहा कि डीजीसीए के निर्देशों और एसओपी के कार्यान्वयन की निगरानी की जाएगी तथा नियमित रूप से जानकारी ली जाएगी। इनपुट भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं पहले मुख्‍तार अंसारी और अब दंगाइयों से सीधे भिड़ने वाली बहराइच की IPS वृंदा शुक्ला?

Video : जर्मन राजदूत का BMW को नजर से बचाने का टोटका, नई कार पर टांगी नींबू-मिर्ची, यूजर बोले- स्वास्तिक भी बनाना था

भारत को UNSC में स्थायी सदस्यता और वीटो पॉवर मिलने का फर्जी दावा

वायनाड से पहली बार चुनावी राजनीति में कदम रखेंगी प्रियंका गांधी, कितनी है जीत की संभावना

Samsung Galaxy Ring के Pre order, मुफ्त मिलेगा 10000 तक का सामान

सभी देखें

नवीनतम

पैगम्बर मोहम्मद पर अभद्र टिप्पणी, बजरंग दल के नेताओं पर मुकदमा

आतंकी पन्नू का बड़ा कुबूलनामा, कनाडाई PM टूड्रो से मेरे सीधे रिश्ते

दो अरब महिलाएं सामाजिक सुरक्षा व कल्याण योजनाओं के दायरे से बाहर

लाडकी बहिन योजना और टोल समाप्ति के फैसले को बरकरार रखेगी एमवीए सरकार : आदित्य ठाकरे

छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय

अगला लेख