rashifal-2026

अहमदाबाद की ‘आयशा’ ने हंसते हुए वीडि‍यो बनाया और साबरमती नदी में कूद गई, वजह थी डेढ़ लाख रुपए दहेज!

नवीन रांगियाल
शनिवार, 27 फ़रवरी 2021 (16:26 IST)
आपने कई सुसाइड नोट देखें होंगे, पढ़ें होंगे, लेकिन हाल ही में सोशल मीडि‍या पर सुसाइड करने से पहले रिकॉर्ड किया गया वीडि‍यो वायरल हो रहा है, उसे देख-सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

इसे अगर ‘अ हैप्‍पी सुसाइड’ नोट कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। हालांकि इस आत्‍महत्‍या के पीछे का दुख साफ झलक रहा है, लेकिन मरने से पहले इस युवती ने जो वीडियो में कहा है, उसे सुनकर दिल भर आएगा और उसके मरने की वजहों को जानकर आपका खून भी खोल जाएगा।

अहमदाबाद की साबरमती नदी के किनारे आयशा नाम की एक युवती ने यह वीडि‍यो बनाया। परिवार वालों को अपना मैसेज देने के बाद इसने नदी में कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली।

आयशा ने वीडि‍यों में कहा,
हेलो सलाम वालैकुम, मेरा नाम आयशा है, आयशा आरि‍फ खान, मैं जो कुछ भी करने जा रही हूं उसके ऊपर किसी का जोर या दबाव नहीं है। मैं अपनी मर्जी से करना चाहती हूं। कह लीजिए खुदा की दी हुई जिंदगी इतनी ही होगी।

... और डि‍यर डैड, कब तक लडेंगे अपनों से, केस खत्‍म कर दो, आशया लडाई के लिए नहीं बनी, आरिफ को आजादी चाहिए, ठीक है वो आजाद रहे। अपनी जिंदगी इतनी ही थी। मुझे सुकुन वाली जिंदगी मिली, हम प्‍यार करते हैं आरि‍फ से। मैं खुश हूं कि अल्‍लाह से मिलूंगी। लेकिन दुआ करती हूं कि दोबारा इंसानों की शक्‍ल न दिखाए।

ओ प्‍यारी सी नदी, प्रार्थना करती हूं कि ये मुझे अपने आप में समा लें,

दरअसल, आयशा की शादी आरिफ नाम के युवक से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही वो आयशा के परिवार वालों से दहेज की मांग करने लगा। आयशा के पिता ने जैसे-तैसे करीब डेढ लाख रुपए का बंदोबस्‍त कर उसे पैसे दिए भी, लेकिन कुछ वक्‍त के बाद वो फि‍र से मांग करने लगा। आयशा के परिवार वालों ने दहेज का केस भी लगा रखा था, लेकिन आयशा की बातों से लगता है कि वो अपने पति आरि‍फ से प्‍यार करती थी और केस वापस लेने के लिए भी कह रही हैं।

इन सब के बीच आयशा ने आत्‍महत्‍या को चुना, वो इन सब से फैडअप हो चुकी थी, और एक वीडियो बनाकर अहमदाबाद की साबरमती नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।

ऐसे में सिर्फ यही कहा जा सकता है कि अगर 2021 में भी लडकियां दहेज की वजह से नदियों में कूदकर अपनी जान देंगी तो ऐसे समाज और दुनिया को खत्‍म हो जाना चाहिए।

…, नदी साबरमती, अपनी मृत्यु से कुछ क्षण पहले अगर ऐसे ग्रेसफुललोग नदी में कूद कर अपनी जान दे देंगे, तो दुनिया एक दिन अवश्य खत्म हो जाएगी, ... और ऐसी दुनिया को अवश्य खत्म हो भी जाना चाहिए,

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जिस नेवी अफसर की पत्‍नी को टीटीई ने ट्रेन से धक्‍का दिया था, उसकी लाश पटरियों पर मिली, आखिर क्‍या है हकीकत?

SMS और WhatsApp पर मिलेगा हाईवे सेफ्टी अलर्ट, Jio और NHAI में बड़ा समझौता

फिर सामने आया Pakistan का घटियापन, श्रीलंका के तूफान पीड़ितों को भेजी एक्सपायरी भोजन सामग्री, भारत खोला था एयरस्पेस

दिल्ली ब्लास्ट केस : स्पेशल NIA कोर्ट ने आमिर राशिद अली की कस्टडी 7 दिन बढ़ाई

फरीदाबाद मॉड्यूल और दिल्ली ब्लास्ट के बाद Rajasthan में विस्फोटक से लदी पिकअप जब्त, 10 किलोमीटर तक तबाही मचा सकता था धमाका

सभी देखें

नवीनतम

असली काटने वाले तो संसद में बैठे हैं, 'कुत्ते' को लेकर मचे बवाल पर बोलीं रेणुका चौधरी, राहुल गांधी ने क्या कहा

काशी-तमिल संगमम में सुरक्षा घेरा तोड़कर CM योगी के मंच के करीब पहुंचा नशेड़ी, कमांडो ने धरदबोचा

इमरान जिंदा है, जेल में किया जा रहा है मेंटली टार्चर, बहन ने मुलाकात के बाद क्या कहा

Apple नहीं मानेगा मोदी सरकार का आदेश? संचार साथी ऐप की अनिवार्यता का को लेकर क्या कहा, पहले भी कर चुकी है एंटी-स्पैम एप को रिजेक्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार धान खरीद से किसानों की आय में बढ़ोतरी कर रही सुनिश्चित

अगला लेख