Land for job केस में लालू यादव एंड फैमिली को जमानत, जानिए क्या है मामला?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (11:26 IST)
दिल्ली की कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और उनके परिवार को जमीन के बदले नौकरी मामले में जमानत दी है। लालू प्रसाद यादव के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी जमानत मिल गई है। बता दें कि वे रविवार को पटना से दिल्ली के लिए कोर्ट में पेश होने के लिए आए थे। जहां लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव की सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई।

आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुबह 10 बजे लालू परिवार की पेशी हुई। पेशी के लिए लालू फैमिली कोर्ट पहुंची थी। दिल्ली कोर्ट में कुल 8 आरोपियों की पेशी होनी थी, जिनमें लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में तेजप्रताप यादव पहली बार पेश हुए। ईडी ने 11 आरोपियों के खिलाफ  बीते 6 अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी।

लालू को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया : ईडी ने अपनी चार्जशीट में लालू यादव को घोटाले का मास्टरमाइंड बताया था। इनमें 4 आरोपियों की मौत हो चुकी है। कोर्ट ने कहा कि तेजप्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता, वो एके इंफोसिस के निदेशक हैं। इसलिए बतौर आरोपी उनकी भी आज पेशी हुई। लालू और तेज प्रताप यादव समेत आठ आरोपियों को ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने मामले से जुड़े सभी लोगों के खिलाफ समन जारी किया है।

क्या आरोप हैं लालू प्रसाद यादव पर : लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उन्होंने 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहते हुए नियमों को ताक पर रखकर ‘ग्रुप डी' में लोगों को नौकरी देकर उनकी जमीन अपने नाम लिखवा ली। कई लोगों ने सामने आकर अपने बयान के जरिए इस बात की तस्दीक की है कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने उनकी जमीन लेकर उन्हें रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी दी थी। इस मामले में 30 आरोपी शामिल हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: विश्व गुरु का माहौल पूरी तरह फेल हुआ, लोकसभा में बोलीं डिंपल यादव

भारत के शहरों को जलवायु क़हर से बचने के लिए कसनी होगी कमर

जियो ने लॉन्च किया एआई रेडी क्लाउड कम्प्यूटर Jio PC

ग़ाज़ा में भुखमरी और व्यापक कुपोषण के बढ़ते प्रमाण

खरगे बोले कांग्रेस ने पाकिस्तान के 2 टुकड़े किए, बताओ आपने क्या किया..

अगला लेख