Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

'धमकी' को लेकर बजरंग दल जारी करेगा हेल्पलाइन, लोगों से की यह अपील...

हमें फॉलो करें 'धमकी' को लेकर बजरंग दल जारी करेगा हेल्पलाइन, लोगों से की यह अपील...
, बुधवार, 6 जुलाई 2022 (18:52 IST)
नई दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने बुधवार को कहा कि उसकी युवा शाखा बजरंग दल उन लोगों की मदद के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन नंबर जारी करेगा, जिन्हें सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर 'इस्लामिक कट्टरपंथियों' से धमकियां मिल रही हैं।विहिप ने हिंदू समाज के लोगों से अपील की कि जब भी उन्हें इस तरह की धमकी दी जाती है तो वे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं। अगर पुलिस उनकी मदद नहीं करती है, तब बजरंग दल के कार्यकर्ता मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।

विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन ने वीडियो संदेश में दावा किया कि महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे और राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद देश में आतंक का माहौल बनाया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट को लेकर धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा, पूरा विश्व इस्लामिक कट्टरपंथ से तंग आ चुका है लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसका जहर तेजी से फैला है। जिस प्रकार से अमरावती में उमेश कोल्हे और उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या की गई, उससे पूरा विश्व स्तब्ध रह गया है।

जैन ने कहा कि इन दोनों घटनाओं के बाद जिस प्रकार से हिंसा फैलाने और भय का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है, वह गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, अगर कोई पोस्ट पसंद नहीं आती, तो क्या जान से मारने की धमकी दी जाएगी। हिन्दू समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

विहिप की ओर से उन्होंने 'हिंदू समाज' के लोगों से अपील की कि जब भी उन्हें इस तरह की धमकी दी जाती है तो वे तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं।

जैन ने कहा कि अगर पुलिस उनकी मदद नहीं करती है, तब विहिप की युवा शाखा बजरंग दल के कार्यकर्ता मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। संगठन के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि इसके लिए जल्द ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तराखंड में भारी बारिश से एक व्यक्ति की मौत, भूस्खलन से बद्रीनाथ राजमार्ग अवरुद्ध