प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में चल रहा बांस युद्ध, बांस मारकर ठूंस रहे लोग, इंदौर समेत कई स्‍टेशनों की ट्रेनों पर असर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 12 फ़रवरी 2025 (14:21 IST)
क्‍या है वायरल वीडियो में : साफ देखा जा सकता है कि यात्रियों से ठसाठस भरी इस ट्रेन में कहीं सांस तक लेने की जगह नहीं बची है। लेकिन जो लोग ट्रेन के बाहर हैं वे अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं। कोई खिड़की से तो कोई कहीं से अंदर जाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इस बीच कुछ लोग ट्रेन की खिड़की में बांस डालकर लोगों को अंदर ठूंसने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे उनके अंदर जाने की जगह बन सके। वीडियो में दिख रहा है कि बाहर खड़े लोग हाथों में बांस लेकर बेरहमी से लोगों को मार रहे हैं और अंदर धकेल रहे हैं। कई लोगों को बुरी तरह से लग रहा है, लेकिन बाहर के लोग बेरहमी ये हरकत करते नहीं चूक रहे हैं।

भारतीय रेल का बांस युद्ध : सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि देख लो, यह है भारतीय रेल का ऐतिहासिक बांस युद्ध। ट्रेन में बैठे योद्धाओं और बैठने की कोशिश करते योद्धाओं के बीच ये युद्ध बिहार की तपोभूमि पर हुआ। दोनों ओर के योद्धाओं ने जुबानी तीर भी चलाए। इस दौरान कई यात्रियों के बीच जमकर विवाद हो रहे हैं। ऐसे में हर वक्‍त रेलवे स्‍टेशनों पर अनहोनी की आशंका बनी हुई है।

टिकट कन्‍फर्म, लेकिन सीट नहीं : इंदौर, भोपाल, नागपुर, जबलपुर समेत देश के कई राज्‍यों के शहरों से खबर आ रही है कि हालात यह है कि अब टिकट का कंफर्मेशन भी काम नहीं आ रहा है। जिन लोगों ने अपने टिकट कंफर्म करवा लिए वे अपने कम्‍पार्टमेंट में घुसकर सीट तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। स्‍टेशनों पर भीड़ इतनी ज्‍यादा है कि ट्रेन आने पर दरवाजा खुलते ही लोगों का सैलाब अंदर घुस जाता है और जहां जगह मिलती है वहां कब्‍जा कर लेता है। थर्ड और सेकंड एसी की हालत जनरल डिब्‍बों की तरह हो गई है।

कई लोग कैंसल करवा रहे टिकट : प्रयागराज के आसपास के इलाकों में जाम और भीड़ की स्‍थिति को देखते हुए कई यात्री अपना रिजर्वेशन टिकट को कैंसल करवा रहे हैं। जिनके टिकट वेटिंग में हैं वो तो कैंसल कर ही रहे हैं, लेकिन जिनके टिकट कंफर्म हो गए थे, उन्‍होंने भी स्‍थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रयागराज जाने का अपना प्‍लान रद्द कर दिया है।

प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें लेट : स्‍थिति यह है कि प्रयागराज  जाने वाली ट्रेनें लेट चल रही हैं। इंदौर से चलकर प्रयागराज जाने वाली इंदौर- प्रयागराज एक्‍सप्रेस बुधवार को 3 घंटे लेट चल रही है। जिसकी वजह से दूसरी ट्रेनों का टाइम टेबल भी प्रभावित हो रहा है। रतलाम मंडल रेलवे पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही है, लेकिन भीड़ बहुत ज्‍यादा है। हमने तीन ट्रेनों के अलावा एक स्‍पेशल ट्रेन भी चलाई है। स्‍टाफ के 54 कर्मचारियों को प्रयागराज भेजा गया है जो वहां स्‍टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए सेवाएं दे रहे हैं।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आर्थिक लाइफ लाइन, CM धामी ने कहा- क्या है इस बार की तैयारियां

Weather Updates: बारिश और बिजली ने ली 49 लोगों की जान, IMD ने फिर जारी किया अलर्ट

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

LIVE: पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा, देंगे 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA रिमांड पर, खुलेंगे मुंबई हमले से जुड़े राज

अगला लेख