केदारनाथ धाम में मोबाइल और कैमरे पर रोक, मंदिर समिति ने बनाए सख्‍त नियम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 28 मार्च 2025 (14:29 IST)
Chardham yatra 2025 : केदारनाथ धाम में मंदिर के तीस मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है। रील और वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मई में शुरू होने वाले केदारनाथ यात्रा को लेकर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भी कमर कस ली है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जाने हेतु व्यवस्था बनाई गई है।
 
खबरों के अनुसार, 2 मई से शुरू होने जा रही यात्रा से पहले केदारनाथ धाम मंदिर के 30 मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है। रील और वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मई में शुरू होने वाले केदारनाथ यात्रा को लेकर श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने यह फैसला लिया है। केदारनाथ यात्रा के सफल संचालन के लिए राज्य सरकार, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भी कमर कस ली है।
ALSO READ: केदारनाथ-हेमकुंड रोपवे की मंजूरी के लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का माना आभार, दिल्ली दौरे के दौरान किया था अनुरोध
दरअसल, बड़ी संख्या में तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में दर्शन हेतु पहुंचते हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कराए जाने हेतु व्यवस्था बनाई गई है। केदारनाथ धाम में मंदिर के तीस मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरा को पूर्ण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
 
केदारनाथ धाम में मंदिर में रील और वीडियो बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी यात्री को मोबाइल व कैमरा मंदिर के अंदर नहीं ले जाने दिया जाएगा। चारधाम महा पंचायत ने प्रदेश के पर्यटन सचिव से भी मुलाकात की और रील्स के अलावा अन्य प्रकार के वीडियो बनाने पर रोक लगाने की मांग की। 
ALSO READ: केदारनाथ से रामेश्वरम तक एक सरल रेखा में हैं ये सभी शिव मंदिर, चमत्कार या विज्ञान क्या है रहस्य
इस संबंध में चार धाम महा पंचायत की बैठक भी इस दिशा में हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि मंदिर परिसर में रील्स या अन्य वीडियो पर बैन लगना चाहिए। इसके अलावा मंदिर में वीआईपी दर्शन व ढ़ोल नगाड़ों के प्रदर्शन पर भी रोक लगनी चाहिए।
ALSO READ: उत्तराखंड सरकार के 3 साल हुए पूरे, मुख्यमंत्री धामी ने गिनाईं उपलब्धियां
उत्तराखंड में साल 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान जो पैदल मार्ग पूरी तरह से बह गया था, उसे एक बार फिर तैयार किया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि इस बार चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद केदारनाथ में इसी पुराने पैदल मार्ग पर यात्रा को सुचारू करने की योजना है। दरअसल यह मार्ग न केवल श्रद्धालुओं के लिए ज्यादा सुरक्षित है, बल्कि छोटा होने के कारण सुगम भी है।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

7.7 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड में तबाही, बैंकॉक में इमारतें ढहीं

AIIMAS में मरीजों की भारी भीड़, लोकसभा में क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री नड्डा?

'भड़काऊ' गीत केस : SC ने खारिज की इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ FIR, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अभिन्न अंग

भूकंप से थर्राया म्यांमार, तेज झटकों से दहला थाईलैंड

LIVE: कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सुप्रीम कोर्ट से राहत

अगला लेख