संवाद की कमी को दूर करेगा बीबीसी का पॉडकास्ट ‘बात सरहद पार’

Webdunia
बुधवार, 13 जुलाई 2022 (10:27 IST)
नई दिल्ली। भारत इस साल अपनी आजादी के 75 साल का जश्न मना रहा है। ऐसा ही जश्न पाकिस्तान में भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बीबीसी हिंदी बीबीसी उर्दू के साथ मिलकर एक नई पॉडकास्ट सीरीज 15 जुलाई से शुरू करने जा रहा है। इसमें आज़ादी और बंटवारे के 75 साल के दास्तां से लेकर दोनों देशों के लोगों ने बहुत कुछ झेला है।
 
भारत और पाकिस्तान का इतिहास तो साझा है लेकिन सरहदों की लड़ाई ने लोगों के बीच खाई पैदा कर दी है। दोनों देशों के बीच आपसी संवाद की कमी है। और इसी संवाद को साथ ला रहा है बीबीसी हिंदी। इस पॉडकास्ट में दोनों देशों के बीच की बातचीत को बेहतर करने की कोशिश की जाएगी।
 
बीबीसी इस साल अपने 100 वर्ष पूरे होने का जश्न भी मना रहा है, इसी क्रम में इस पॉडकास्ट सीरीज की शुरुआत की गई है जिसे भारत और पाकिस्तान की टीमें मिलकर बनाएंगी। पॉडकास्ट में दोनों देशों से साहित्य, सिनेमा, संगीत समेत कई क्षेत्रों के दिग्गजों को बुलाया जाएगा, इनमें आम लोग भी शामिल होंगे और बीते 7 दशकों में हुए बदलावों पर बातचीत होगी।
 
बीबसी के नई दिल्ली दफ्तर में मंगलवार को एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें इस पॉडकास्ट से जुड़ी जानकारी साझा की गई। इस दौरान पॉडकास्ट बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान के लोग भी जूम के जरिए जुड़े और इस पॉडकास्ट के बनने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा की। इस पॉडकास्ट का एक अपना अलग संगीत है, जिसे बीबीसी के चिंतन कालरा और अजित सारथी ने कंपोज किया है।
 
इस पॉडकास्ट सीरीज में हर बार एक नया एपिसोड जारी किया जाएगा। पॉडकास्ट को हर शुक्रवार बीबीसी न्यूज़ हिंदी और बीबीसी न्यूज़ उर्दू वेबसाइट, उनके यूट्यूब चैनल, और सभी प्रमुख पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म पर सुना जा सकेगा।
 
बीबीसी इंडिया की हेड रूपा झा ने बताया कि भारत की आजादी के 75वें वर्ष और विभाजन को चिह्नित करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है कि हम सीमा पार लोगों को एक साथ लाएं, साझा सांस्कृतिक अतीत का पता लगाने, एक-दूसरे की व्यक्तिगत यात्राओं का जश्न मनाने का मौका मिले। पॉडकास्ट के रूप में ये आकर्षक कहानियां हमारे लिए एक व्यावहारिक और अंतरंग अनुभव है। हम इन्हें शेयर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

नवीनतम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डायमंड स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित

Sambhal Violence : हिंसा केस में सपा सांसद बर्क की बढ़ेगी मुश्किलें, पुलिस करेगी पूछताछ, जारी होगा नोटिस

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

Punjab : यौन उत्पीड़न के आरोपी पादरी का वीडियो वायरल, महिला-पुरुष को थप्पड़ मारते हुए आया नजर

दुष्कर्म से बचने के लिए महिला चलती ट्रेन से कूदी

अगला लेख