राजद नेता का शर्मनाक बयान- ऋषि-मुनि भी खाते थे बीफ

Webdunia
शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (09:36 IST)
पटना। बिहार चुनाव के चलते कुछ नेता बीफ पर राजनीति कर रहे हैं। किसी को मुस्लिम वोट चाहिए तो किसी को हिन्दू। ताजा मामले में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने शर्मनाक बयान दिया है। रघुवंश प्रसाद ने दावा किया कि पहले तो ऋषि-मुनि भी बीफ खाते थे। फिर इस पर इतना हंगामा क्यों? उन्होंने कहा कि बीफ मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है।
रघुवंश ने कहा कि वैदिक काल में भी लोग बीफ खाते थे और शास्त्रों में इसका प्रमाण भी है. बीफ खाना तब कम किया गया जब बौद्ध धर्म लोकप्रिय हुआ और इसके बाद ही गोहत्या पर लगाम लगी। इससे पहले लालू ने कहा था कि हिंदू भी तो बीफ खाते हैं।
 
रघुवंश के इस बयान पर भाजपा के नंदकिशोर यादव ने प्रतिक्रिया में कहा, यह बेहद शर्मनाक है कि जो समाज गाय की पूजा करता है, उसके लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं। इस तरह के बयानों की हर तरफ निंदा की जानी चाहिए। दूसरी ओर भाजपा के गिरिराज सिंह ने कहा कि आरजेडी का पूरा कुनबा पगला गया है। यह बयान कौम को शर्मसार करने वाला है। गिरिराज ने कहा कि वह महज वोटों के लिए समाज को बांट रहे हैं, हिन्दुओं का अपमान है, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूरा कुनबा पगला रहा है
 
गौरतलब है कि इस मसले पर विवादित बयान देने वालों में सपा नेता आजम खान का नाम भी शामिल है। आजम खान ने कहा था कि हिम्मत हो तो बीफ बेचने वाले होटलों को बाबरी मस्जिद जैसा तोड़ दो। अखलाक की मौत से नाराज आजम ने  एक बयान जारी कर गोभक्तों को चुनौती देते हुए कहा कि उनके अंदर अगर हिम्मत है तो वो आज के बाद किसी भी होटल के मेन्यू में बीफ की कीमत ना लिखने दें।
 
आपको बता दें कि 28 सितंबर को बिसाड़ा में अखलाक नामक शख्स को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया क्योंकि शक था कि उसने गौमांस खाया है। बस इसके बाद ही उत्तर प्रदेश और बिहार में बीफ पर राजनीति शुरू हो गई।

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया