बैंक मैनेजर ने ग्राहकों की एफडी के 5.7 करोड़ किए गर्लफ्रेंड के खातों में ट्रांसफर

Webdunia
सोमवार, 27 जून 2022 (15:53 IST)
बेंगलुरु। बेंगलुरु के हनुमंतनगर में इंडियन बैंक के मैनेजर ने डेटिंग ऐप पर बनी गर्लफ्रेंड के अकाउंट में कथित तौर पर ग्राहकों  की एफडी (Fixed Deposit) के 5.7 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर ने शाखा प्रबंधक हरि शंकर  के खिलाफ शिकायत दर्ज की और अदालत ने उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।  
 
पुलिस ने शंकर के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर कौशल्या जेरई और लिपिक मुनीराजू को भी संदिग्ध के रूप में नामित किया है।  पुलिस के अनुसार कथित धोखाधड़ी 13 से 19 मई के बीच में हुई थी। शंकर ने पूछताछ के दौरान दावा किया कि साइबर  अपराधियों ने उसे एक डेटिंग ऐप का उपयोग करने का लालच दिया, जिसके बाद उसने इस घटना को अंजाम दिया। 
 
पुलिस ने बताया कि एक महिला ने एफडी के रूप में अपने नाम पर 1.3 करोड़ रुपए जमा किए और उसी आधार पर अपने  द्वारा जमा की गई राशि पर 75 लाख रुपए का ऋण लिया। महिला ने जरूरी दस्तावेज भी जमा किए लेकिन आरोपी  अधिकारियों ने कथित तौर पर दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की और ओवरड्राफ्ट के रूप में कई किश्तों के माध्यम से 5.7 करोड़  रुपए जारी किए। 
 
इंडियन बैंक ने आंतरिक जांच के बाद खुलासा किया कि ये धन पश्चिम बंगाल के कई बैंकों में खुले हुए 28 बैंक खातों में 136  ट्रांसेक्शन के जरिए भेजा गया। शंकर ने कथित रूप से इस काम में अपने दो सहकर्मियों का उपयोग किया। दोनों से पुलिस  द्वारा पूछताछ की जा रही है। 
 
जांच में ये भी पता चला है कि खुद हरि शंकर ने अपने बैंक अकाउंट से 12.5 लाख रुपए इन खातों में ट्रांसफर किए थे,  जिसके बाद और पैसों की मांग किए जाने पर उसने ग्राहकों की एफडी का पैसा भी उन्हीं खातों में ट्रांसफर कर दिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा मामला : सपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- सर्वे करवाने वाले अमन शांति के दुश्मन

क्या चाहते हैं शिंदे, शाह से मुलाकात के बाद गए अपने गांव, बाकी है Maharashtra की पिक्चर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

अगला लेख