एक्टिविस्ट स्टेन स्वामी का 84 साल की उम्र में निधन, भीमा कोरेगांव मामले में पिछले साल हुए थे गिरफ्तार

Webdunia
सोमवार, 5 जुलाई 2021 (15:28 IST)
भीमा कोरगांव मामले में पिछले साल आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किए गए 84 साल के ट्राइबल एक्टिविस्ट स्टेन स्वामी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे। बॉम्बे हई कोर्ट के आदेश पर 30 मई को उन्हें मुंबई के होली फैमली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रविवार को फादर स्टेन स्वामी की तबीयत अचानक काफी खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। खबर के मुताबिक काफी समय से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उनका ऑक्सीजन लेवल काफी फ्लकचुएट हो रहा था।

उनके वकील मिहिर देसाई ने आज सुबह उनकी खराब तबीयत को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि रविवार रात को 84 साल के फादर स्टेन स्वामी वेंटिलेशन पर थे। कोर्ट के 28 मई के आदेश के बाद से स्वामी का होली फैमिली हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था।

निजी अस्पताल में उनके इलाज का खर्च उनके सहयोगी और मित्र उठा रहे थे। शनिवार को अधिवक्ता देसाई ने जस्टिस एसएस शिंदे और जस्टिस एनजे जमादार की पीठ को बताया था कि स्वामी की हालत नाजुक बनी हुई है और वह अब भी आईसीयू में हैं।

पीठ ने मंगलवार को स्वामी की चिकित्सीय आधार पर दायर जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी थी और तब तक उन्हें अस्पताल में रहने को कहा था। पिछले हफ्ते, स्वामी ने कोर्ट में एक नई याचिका दायर कर गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून (UAPA) की धारा 43डD (5) को चुनौती दी थी, जो इस कानून के तहत आरोपी बनाए गए व्यक्ति की जमानत पर सख्त शर्तें लगाती है।

भीमा कोरेगांव मामले में फादर स्टेन स्वामी को रांची से गिरफ्तार किया गया था। कई आदिवासी संगठनों समेत कांग्रेस और जेएमएम ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

तेज प्रताप और उनकी प्रेमिका को लेकर जीतनराम मांझी ने कसा तंज, बोले- किसने दिया किसी की जिंदगी बर्बाद करने का अधिकार

केरल में एक जगह का नाम पाकिस्तान मुक्कू, सरकार से बदलने का अनुरोध

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

Weather Update : महाराष्ट्र में जल्द ही दस्तक देगा मानसून, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में रेड अलर्ट

अगला लेख