Mumbai : कोरोना केंद्र घोटाला केस में ED की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की संपत्ति कुर्क

Webdunia
शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (22:26 IST)
Mumbai Corona Center scam case : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को कहा कि उसने धन शोधन की जांच के सिलसिले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत के सहयोगी सुजीत पाटकर समेत कई लोगों की 12 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।
 
संघीय एजेंसी की जांच मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) द्वारा संचालित कोविड देखभाल केंद्रों के गठन में कथित धोखाधड़ी से संबद्ध है। ईडी ने एक बयान में कहा कि ‘लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज’ के साझेदार सुजीत पाटकर, डॉ. हेमंत गुप्ता, राजीव सालुंखे, संजय शाह और उनके साथी सुनील कदम उर्फ बाला कदम के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत मुंबई में तीन फ्लैट, म्यूच्युल फंड और बैंक में जमा राशि अस्थाई रूप से कुर्क की गई है।
 
कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 12.24 करोड़ रुपए है। यह जांच दहिसर और वर्ली में स्थित जंबो कोविड केंद्र में अनियमितताओं से जुड़ी है। धन शोधन का मामला मुंबई पुलिस की प्राथमिकी से निकला है। ईडी ने पाटकर और दहिसर जंबो कोविड केंद्र में बीएमसी के पूर्व डीन डॉ. किशोर बिसुरे को जुलाई में गिरफ्तार किया था और वह न्यायिक हिरासत में अभी एक जेल में बंद हैं।
 
ये कथित अनियमितताएं तब हुईं जब बीएमसी ने जून 2020 में विभिन्न जंबो कोविड केंद्रों में आईसीयू, ऑक्सीजन बिस्तर और गैर-ऑक्सीजन बिस्तरों में मानव संसाधनों की आपूर्ति के लिए निविदा जारी की। ईडी ने आरोप लगाया कि ‘लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज’ ने अधूरे और जाली दस्तावेजों के आधार पर जुलाई 2020-फरवरी 2022 के लिए दहिसर और वर्ली में जंबो कोविड केंद्रों में डॉक्टरों, नर्स और अन्य कर्मचारियों तथा टेक्नीशियंस जैसे स्टाफ सदस्यों की नियुक्ति के लिए ठेका हासिल किया।
 
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के साझेदारों ने बीएमसी कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर सितंबर 2020 से जून 2022 के बीच बीएमसी प्राधिकारियों से 32.44 करोड़ रुपए हासिल कर लिए।
 
उसने आरोप लगाया कि राउत के करीबी सहयोगी पाटकर और लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजेंट सर्विसेज के अन्य साझेदारों ने संपत्तियां खरीदने, आवासीय कर्ज फिर से चुकाने, रियल एस्टेट कारोबार में निवेश करने के लिए इस निधि में हेरफेर किया। एजेंसी ने 15 सितंबर को मुंबई में एक विशेष पीएमएलए अदालत में इस मामले में एक आरोप पत्र दाखिल किया था।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा आतंकवाद का कैंसर : जयशंकर

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की कार पर हमला, चुनाव प्रचार के दौरान फेंके पत्थर

भारतीय वाहन उद्योग होगा दुनिया में नंबर 1, नितिन गडकरी ने की भविष्‍यवाणी

राहुल गांधी का मोहन भागवत पर बड़ा हमला, गांधी और अंबेडकर को लेकर कही यह बात

महाकुंभ में नागा, अघोरी और कल्पवासियों की दुनिया करीब से देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग

Delhi Assembly Election 2025 : अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर AAP गढ़ रही है फर्जी कहानी, क्या बोले प्रवेश वर्मा

अमेरिका में प्रतिबंध लागू होने के बाद टिकटॉक बंद

सैफ अली खान का हमलावर शरीफुल 5 दिन की पुलिस कस्टडी में, पूछताछ में खुलेंगे कई राज

मायापुर से वनतारा आएंगे बिष्‍णुप्रिया और लक्ष्मीप्रिया, क्यों हो रहा है 2 मादा हाथियों का ट्रांसफर

अगला लेख