अमित शाह के दौरे पहले ममता बनर्जी को तीसरा बड़ा झटका

Webdunia
शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (11:58 IST)
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उस समय बड़ा झटका लगा जब विधायक शीलभद्र दत्ता ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अमित शाह के दौरे पहले ममता बनर्जी को तीसरा बड़ा झटका माना जा रहा है।
 
बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया। उनसे पहले शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद दक्षिण बंगाल राज्य ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (SBSTC) के चेयरमैन कर्नल (रिटायर्ड) दीप्तांशु चौधरी ने भी इस्तीफा दे दिया।
 
पूर्वी मेदिनीपुर जिले में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शुभेंदु अधिकारी ने पिछले महीने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और वे पिछले कुछ समय से पार्टी नेतृत्व से दूरी बरत रहे थे। वे बुधवार शाम राज्य विधानसभा आए और विधानसभा के सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा।
 
शुभेंदु अधिकारी ने 2009 में नंदीग्राम में वाम मोर्चा की सरकार के खिलाफ भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन में ममता बनर्जी की मदद की थी और इसके बाद तृणमूल कांग्रेस 2011 में सत्ता में आई।
 
दीप्तांशु ने ममता बनर्जी को लिखे अपने पत्र में कहा कि SBSTC के चेयरमैन का पद छोड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है। उन्होंने पत्र में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया है। चौधरी ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को भी ईमेल से भी भेज दिया है।
 
उल्लेखनीय है कि गृहमंत्री अमित शाह 19 दिसंबर को 2 दिवसीय बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे एक राजनीतिक सभा को संबोधित करेंगे और मिदनापुर जिले में एक किसान के घर दोपहर का भोजन करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

अगला लेख