Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी राहत, केरल में 4000 से कम Corona केस, 75 लोगों की मौत

केरल में 3 हजार 698 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 75 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 37 हजार 675 हो गई। इस दौरान 7 हजार 515 लोग संक्रमण से मुक्त हुए।

हमें फॉलो करें बड़ी राहत, केरल में 4000 से कम Corona केस, 75 लोगों की मौत
, सोमवार, 22 नवंबर 2021 (20:45 IST)
नई दिल्ली। केरल में भी अब कोरोनावायरस (Coronavirus) की रफ्तार घटते हुए दिखाई दे रही है। सोमवार को केरल में 4000 से भी कम मामले सामने आए हैं। इस दौरान 75 लोगों की मौत भी हुई। 
 
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केरल में 3 हजार 698 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 75 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 37 हजार 675 हो गई। इस दौरान 7 हजार 515 लोग संक्रमण से मुक्त हुए। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 54 हजार के आसपास है। 
 
तमिलनाडु में 650 मामले : दूसरी ओर, दक्षिण के ही दूसरे राज्य तमिलनाडु में 750 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक्टिव केसों की संख्‍या 8 हजार 600 के लगभग है। वहीं, मृतकों की संख्या 36 हजार 388 है। 
 
कर्नाटक में 178 मामले : कर्नाटक में सोमवार को कोरोना के 178 नए मरीज मिले तथा दो संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद कुल मामले 29,93,777 हो गए हैं, जबकि मृतक संख्या 38,177 पहुंच गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, आज 373 संक्रमितों के संक्रमण से उबरने की पुष्टि भी हुई है जिसके बाद अब तक 29,48,704 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। सबसे ज्यादा 122 मामले बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में आए हैं तथा शहर में एक संक्रमित की मौत हुई है। वहीं शहर में 300 मरीज संक्रमण से उबरे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नड्डा बोले, बीजेपी गांधीजी और पटेल को याद करती है और कुछ लोग जिन्ना को