पहले 'चांद' उलटा हुआ, अब पानी 'जहरीला' हो गया...

Webdunia
मंगलवार, 28 अप्रैल 2015 (13:56 IST)
बिहार भूकंप के संबंध में प्रदेश में फैलाई जा रही अफवाह ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। सोमवार शाम एक बार बिहार की धरती कांप उठी और इससे उन अफवाहों को और बल मिल गया। कुछ लोगों ने वैशाली में अफवाह उड़ा दी कि पानी जहरीला हो गया है। इसके साथ ही बारिश ने भी भूकंप प्रभावित इलाकों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 
 
वैशाली जिले के पातेपुर के डढ़आ गांव में किसी ने अफवाह फैला दी कि पानी में जहर है। इसके बाद पूरे गांव में लोगों ने इस अफवाह के बाद बाल्टी, घड़ा और बोतलों में पानी भरकर जमा कर लिया। कुछ लोग तो हैंडपंप का पानी उबाल कर इस्तेमाल करते दिखे। यहां तक कि हर कोई दहशत में अपने बच्चों को पानी पीने से मना भी करते दिखे।
 
दरअसल, रविवार शाम पूरे सूबे में ये अफवाह उड़ी थी कि आसमान में उल्टा चांद निकला है। इसके बाद यह अफवाह बड़ी तेजी से पूरे राज्य में फैल गई। पहले से ही भूकंप से डरे लोग इस बात को सुनकर और भी दहशत में आ गए। उन्‍हें लगा कि पता नहीं इस बार क्‍या होने जा रहा है। लोग घर छोड़कर खुली जगहों पर चले गए।
 
हालांकि, खगोलविदों ने तुरंत इस घटना का पुरजोर खंडन किया। खगोलविदों का कहना था कि चांद का उल्टा होना एकदम नामुमकिन है। उनका कहना था कि चांद अपनी दिशा में है और जिस बिंदु से उसका बढ़ना शुरू होता है, यह वैसे ही बढ़ रहा था। चांद के साथ शनि ग्रह भी दिखाई दे रहा था जो सामान्य आकाशीय घटना है, ऐसे में लोगों को चांद कुछ अलग तरह का दिखा।
 
इससे पहले सोशल मीडिया पर इस तरह के संदेश प्रसारित किए गए थे कि रविवार रात नौ बजे या आठ बजे भूकंप आएगा। इसके बाद सरकार ने आधिकारिक बयान देकर इस तरह की अफवाहों से लोगों को बचने के लिए कहा। खुद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इन तरह की अफवाहों में कोई दम नहीं है और इससे बचने की जरूरत है। (hindi.news18.com)
Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

Weather Update: देश के कई राज्यों में तापमान 47 से 48 डिग्री के पार पहुंचा, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट

बिहार में रास्ता भटका CM योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर, दूसरी सभा में पहुंचे

हनी ट्रैप का शिकार हुए बांग्लादेश के सांसद अनार, हत्या के लिए दी थी 5 करोड़ की सुपारी

कभी कांग्रेस का गढ़ रहे फूलपुर और इलाहाबाद का चुनावी माहौल

अंबेडकर नगर: बसपा से निकले भाजपा और सपा उम्मीदवार के बीच दिलचस्प दंगल