बाढ़ का कहर, बिहार और मुंबई से जाने वाली इन ट्रेनों पर पड़ा असर

Webdunia
रविवार, 28 जुलाई 2019 (17:47 IST)
हाजीपुर। बिहार में बाढ़ के कारण दरभंगा-समस्तीपुर खंड पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस खंड पर रविवार को 5 ट्रेनों को रद्द किया गया और 12 से अधिक ट्रेनों के मार्ग बदले गए। इसी तरह मुंबई से जाने वाली कई ट्रेनें भी बारिश की वजह से प्रभावित हुई। 
 
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने एक बयान में कहा, 'समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर हायाघाट खंड के निकट पुल संख्या 16 पर पानी का स्तर खतरे के निशान को पार कर गया। इसलिए इस खंड पर ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया।'
 
उन्होंने बताया कि इस वजह से जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा चार यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
 
सीपीआरओ ने बताया कि इसके अलावा, दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस और कोलकाता- सीतामढ़ी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है।

मुंबई में बारिश का इन ट्रेनों पर पड़ा असर : मुंबई में भारी बारिश के कारण दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने कुछ लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
 
एससीआर के प्रवक्ता ने बताया कि 12702 हैदराबाद-मुंबई सीएसएमटी हुसैन सागर एक्सप्रेस रविवार को रद्द कर दी गई जबकि 17031 मुंबई सीएसएमटी-हैदराबाद एक्सप्रेस सोमवार को नहीं चलेगी। इसी प्रकार 17614 एच एस नांदेड़- पनवेल क्सप्रेस को रविवार को रद्द कर दिया गया। विपरीत दिशा से आने वाली 17613 पनवेल-एच एस नांदेड़ एक्सप्रेस सोमवार को रद्द रहेगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख